घर से भटके बच्चे, साईं बाल कुटीर पहुंचे, अब पुलिस ने परिजनों को सौंपा
1 min readनोएडा, 20 जून।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा साई कृपा शेल्टर होम में रहने वाले 03 बच्चो को परिजनो से मिलाया गया जिनमें दो बच्चों के अपहरण की रिपोर्ट थाना खोडा गाजियाबाद पर पंजीकृत है।
पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशन में ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा समय समय पर अवासित बच्चो एवं महिलाओं की कांउसलिंग की जाती है इसी क्रम में सै0-12/22 के सांई कृपा शेल्टर होम में दिनांक 17.06.22 व 20.06.22 को कांउसलिंग की गयी तो एक बच्चा उम्र उम्र 6 वर्ष पता-ग्राम बिनपुर पो0 अशोकपुर जिला कासगंज वर्तमान पता वन्दना विहार खोडा कालोनी गाजियाबाद 2 दूसरा बच्चा उम्र 7 वर्ष स्थायी पता-ग्राम बिनपुर पो0 अशोकपुर जिला कासगंज वर्तमान पता वन्दना विहार खोडा कालोनी गाजियाबाद ने बताया कि वह दिनांक 15 जून, 22 को घर से बाहर निकल गये और घर का पता भटक गये थे। इन दोनो बच्चो को थाना सै0-20 की पुलिस द्वारा 17.06.22 को सै0-12/22 के सांई कृपा शेल्टर होम में दाखिल कराया। ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा दोनो बच्चों के परिजनों से सम्पर्क किया गया तो उन्होने बताया कि दोनो बच्चे कई दिनों से लापता थे जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हमने थाना खोडा गाजियाबाद पर दर्ज करायी थी। ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा इसके उपरान्त थाना खोडा गाजियाबाद पुलिस को बुलाया गया तथा दिनांक 20.06.22 सी0डब्लू0सी0 के आदेशानुसार थाना खोडा जिला गाजियाबाद की पुलिस के सुपुर्द किया गया।
दिनांक 17.06.22 को काउंसलिंग के दौरान ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा सै0-12/22 के सांई कृपा शेल्टर होम में बच्ची उम्र-7 वर्ष ने अपने माता पिता का नाम बताया तथा यह भी बताया कि वह अपने चाचा व चाची के साथ मोहननगर गाजियाबाद में रहती थी। एक दिन वह घर से बाहर खेलने के लिए निकल गयी और अपने घर का रास्ता भटक गयी बच्ची को पुलिस द्वारा सै0-12/22 के सांई कृपा शेल्टर होम में लाया गया। ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा बच्ची के चाचा नरेन्द्र से सम्पर्क करके वार्ता करते हुये बच्ची के बारे मे बताया गया तो बच्ची के चाचा व चाची दिनांक 20.06.22 को सी0डब्लू0सी0 के माध्यम से बच्ची को सुपुर्द किया गया।
6,279 total views, 2 views today