अग्निवीर योजना का विरोध : 24 जून को भाकियू करेगी गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव
1 min read
संयुक्त मोर्चे के आव्हान पर 24 जून गौतम बुद्ध नगर जिला अधिकारी का होगा घेराव
गौतमबुद्धनगर, 21 जून।
भारतीय किसान यूनियन की मंगलवार को एक महत्वपूर्ण मीटिंग हुई एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता ज्ञानी सरपंच एवं संचालन अनित कसाना ने किया। इस कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर के सभी पदाधिकारी ने राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा चौधरी पवन खटाना को पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी ।सभी साथियों ने पगड़ी एवं फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा सरकार द्वारा जो अग्निवीर योजना सरकार द्वारा युवाओं पर लागू की गई है वह बहुत ही गलत है हम इसका विरोध करते हैं आने वाली 24 जून को जिलाधिकारी ऑफिस सूरजपुर गौतम बुद्ध नगर के किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में भारी संख्या में पहुंचकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे और सरकार को अग्निवीर योजना में सुधार करना होगा।
इस मौके पर पवन खटाना, अनित कसाना,मटरू नागर, परविंदर अवाना, सुनील प्रधान, सुरेंद्र ढाक,राजे प्रधान, श्रीचंद तवर, चाहत राम मास्टर,संदीप जैन,रजनीकांत अग्रवाल, चंद्रपाल बाबूजी, फिरेराम तोगर, अमित, अशोक भाटी सुभाष सिलारपुर, भिखारी प्रधान,महेश खटाना,योगेश भाटी,इंद्रिश तुगलपुर जरीफ प्रमोद सफीपुर रविंद्र ,रोबिन नागर, पीतम नागर,गजेंद्र चौधरी,सुन्दर खटाना,संदीप खटाना,ओमसिह आवाना,धनीराम मास्टर, अंकुर शर्मा,अजीत आदि सेकडो किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2,539 total views, 2 views today