गौतमबुद्धनगर की जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक में मंथन, प्रधानमंत्री आवास योजना नोएडा- ग्रेटर नोएडा में अब भी लागू नही
1 min readगौतमबुद्धनगर, 23 जून।
गौतम बुद्ध नगर जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति “दिशा” की बैठक गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता सांसद गौतमबुद्धनगर डॉ महेश शर्मा ने की। इस बैठक में लगभग 70 से 80 प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लागू नही है। ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ 3 लोगों को योजना के तहत आवास के लिए धन दिया दिया गया है। शहरी क्षेत्र में भी लक्ष्य का 107 प्रतिशत आवास देने का दावा अधिकारियों ने किया है।
बैठक में निम्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए
2. श्री अमित चौधरी, अध्यक्ष, जिला पंचायत, गौतमबुद्धनगर 3. श्री तेजपाल सिंह नागर, मा० विधायक, दादरी।
4. श्री देवा भाटी, सदस्य, जिला पंचायत, गौतमबुद्धनगर।
5. श्री संजय बाली, प्रतिनिधि, मा० सांसद लोकसभा
6. श्री राकेश राघव, प्रतिनिधि, मा० विधायक, जेवर
7. श्री वीरेश तिवारी, मा० अध्यक्ष द्वारा मनोनीत सदस्य
8. श्रीमती कमलेश चौधरी, मा० अध्यक्ष द्वारा मनोनीत सदस्य।
9. श्री भीष्म शर्मा, प्रधान खगौडा, दादरी
10. श्री संजय कुमार, प्रधान मकनपुर खादर, जेवर।
11. श्री सुहास एल0वाई0, जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर
12. श्री आर0के0 गौतम, संयुक्त विकास आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ
13. श्री अनिल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर।
14. श्री सुनील कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गौतमबुद्धनगर।
15. श्रीमती गरिमा खरे, उपायुक्त (श्रम रोजगार ) / उपायुक्त (स्वतः रोजगार)/जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए०, गौतमबुद्धनगर।
16. श्री निरंजन कुमार सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण नगरीय खण्ड-द्वितीय,नोएडा।
17. श्री वर्मजीत, अपर मुख्य आता अधिकारी, जिला जिला पंचायत, गौतमबुद्धनगर
18. श्री वेदरत्न, अग्रणी जिला प्रबन्धक सिण्डीकेट बैंक, नोएडा।
19. श्री रंजीत निर्मल, खनन अधिकारी, गौतमबुद्धनगर। 20. श्री अनुपम, प्रतिनिधि, परियोजना निर्देशक, एन०एच०ए०आई०।
21. श्री वर्मेन्द्र सक्सेना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतमबुद्धनगर ।
22. श्री दिलीप कुमार सिंह, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, गौतमबुद्धनगर।
23. श्री कुंवर सिंह यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी, गौतमबुद्धनगर
24. श्री हेमन्त कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, गौतमबुद्धनगर।
2
25. श्री विनोद कुमार, उपकृषि निदेशक, गौतमबुद्धनगर ।
26. श्री चमन शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी, गौतमबुद्धनगर
27. श्री शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, गौतमबुद्धनगर।
28. श्री संजय कुमार व्यास, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), गौतमबुद्धनगर
29. श्री आदित्य कुमार, परियोजना अधिकारी,डूडा, गौतमबुद्धनगर। 30. श्री अरविन्द कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक, यमुना वि विकास प्राधिकरण
31. श्री एस०सी० मिश्रा, प्रतिनिधि, नोएडा विकास प्राधिकरण।
।
32. श्री चन्द्रशेखर सिंह, अधिशासी अभियन्ता, प्रधानमन्त्री ग्राम सडक योजना,गौतमबुद्धनगर।
33. श्री टी०सी०लाम्बा, अधिशासी अभियन्ता, ऊपरी मांट शाखा खण्ड गंगनहर
खुरजा
34. श्री शैलव कुमार, अधिशासी अभियन्ता,नलकूप, गौतमबुद्धनगर। सारस्वत, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, चतुर्थ नोएडा।
35. श्री कुमार सारस्वत
36. श्री बिजेन्द्र सिंह, बिक्री सहायक, प्रतिनिधि जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, गौतमबुद्धनगर
37. श्री शशिभूषण, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम, गौतमबुद्धनगर । 38. श्री ऋषि कुमार, जिला युवा कल्याण एवं | कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, गौतमबुद्धनगर
39. कु० शिवानी तौमर, जिला उद्यान अधिकारी,गौतमबुद्धनगर ।
40. श्री हरेन्द्र सिंह पांगती, प्रतिनिधि सहायक आयुक्त, सहकारिता, गौतमबुद्धनगर
41. श्री गौरव शर्मा, जोनल हैड, एन0 पी0सी0 एल01
42. श्री बी०को) श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गौतमबुद्धनगर।
43. श्री आर0के0जैन, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, गौतमबुद्धनगर
44. श्री विमल कुमार, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, गौतमबुद्धनगर ।
45. श्री वी0पी0एस0 तोमर, अधिशासी अभियन्ता , जलनिगम, गौतमबुद्धनगर
46. श्री पी0पी0सिंह, परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, गौतमबुद्धनगर । अधिकारी,गौत्तमबुद्धनगर।
47. श्री संघप्रिय आनन्द, सहायक जिला रोजगार सहायता 48. श्री अतुल कुमार सोनीप्रदेश अधिकारी गौतमबद्धनगर। • जिला
49. श्री रॉबिन सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर विकास, गौतमबुद्धनगर
50. श्री दिनेश शुक्ला अविशासी अधिकारी, नगर विकास, गौतमबुद्धनगर ।
51. श्री विनय पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी, नगर विकास, गौतमबुद्धनगर।
52. श्रीमती सीमा राघव, अधिशासी अधिकारी, नगर विकास, गौतमबुद्धनगर।
(53. श्री राजेश श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता यूपीसिडको, गौतमबुद्धनगर
54. शायक निदेशक सूचना, गौतमबुद्धनगर
55. श्रीमती सिंह ण्ड विकास अधिकारी
56. श्री नरेन्द्रकुमार मण्डी सहायक मण्डी समिति शवरी
57. श्रीराम निरीक्षक, मण्डी समिति, नोएड
58. श्री सन्दीप कुमार, एमआईएस मैनेजर, कौशल विकास मिशन, गौतमबुद्धनगर सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति “दिशा” के मा० अध्यक्ष एवं सदस्यगणी का चैठक में स्वागत किया गया। मा०
मा० महेश शर्मा, मा० सांसद लोकसभा तमबुद्धनगर से बैठक प्रारम्भ करने की अनुमति उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक का संचालन किया तथा योजनावार समीक्षा की सभी विवरण निम्नवत है
1. मनरेगा – उपायुक्त (अम रोज द्वारा अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में मानव दिवस सृजन का लक्ष्य 11049 निर्धारित या जिसके
सापेक्ष का 42.98 लाख को अनराशि व्यय करते हुए 20596 मानव दिवसों का सृजन किया गया है। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनव दिवस सृजन का लक्ष्य 16583 निर्धारित है जिसके सापेक्ष मह जुलाई तक 07.06 लाख की धनराशि व्यय करते हुए 3460 मानव दिवसों का सृजन कर लिया गया है। साथ ही अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में विकास खण्ड दादरी में 13 एवं विकास खण्ड जेवर में 03 इस प्रकार कुल 16 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है नया वर्तमान वित्तीय वर्ष में वृारोपण तालाब एवं मत पर अमिको को योजनान्तर्गत लाभान्वित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। मायक्षद्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद में जनानार्ग निर्धारित दैनिक मजदूरी दर प्रतिदिन पर अमक उपलब्ध नहीं होने सम्बन्धी
2. दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उपयुतरोद्वारा अवगत कराया गया कि जन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 354 समुद्री का गठन 229 समूहों को रिवाल्विंग फण्ड, 512 समूहों को स्टार्ट अप किट 262 समूहों को सीआईएफ एवं 124 रु 20 एवं 2000 से अधिक तथा 49999 से कम के वित्त का भुगतान कराने पर 1 प्रतिशत कमीशन प्राप्त होगा जिसके स्वायता समूहों की 72 महिलाओं द्वारा विद्युत वित्त कलेक्शन का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में कराया जा रहा है। जनपद में सर्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उचित मूल्य की देनों के आवंटन में स्वयं सहायता समूहों एवं ड्राई राशन वितरण कार्य में 90 स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही जनपद के मतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी 62 स्वयं सहायता समूहों को दी गयी है एवं one BC one GPके अन्तर्गत 44 सकियक बैंको के रूप में ग्राम में बैंकिंग कार्य में सहयोग समस्या को जनसामान्य तक पहुंचाया जाये कि जनसामान्य में भी जनपद में मनरेगा के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाई का संज्ञान हो सके। (कार्यवाही – उपायुक्त श्रम रोजगार ) )
समूहों को बैंक फॉडर लिकेज वितरण कराया गया है। इसी प्रकार विलाम वर्ष 2021-22 में 187 समूह गठन 196 समूहों को रियल्डिंग फण्ड, 107 समूहों को स्टार्ट अप किट 92 समूहों को आईएवं 33 समूहों के बैंक डिट लिंकेज वितरण कराया गया है। कोवह 19 महामारी से यवाद के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 45 हजार मास्क का निर्माण किया गया। जनपद में बिजली के बिल कलेक्शन के लिए समूह की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इस जन्म में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल द्वितीय एवं जिला विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर के मध्य करार किया जा चुका है। इस योजना के अन्तर्गत समूह की महिलाओं को रु 2000 तक के बिल जमा कराने पर
करेंगी। इस प्रकार अधिक से अधिक समूह में महिलाओं को संगठित कर उनके आजीविक संवर्धन की जनपद में की जा रही है। निर्देश दिये गयेकात्राओं का इस योजना से साभान्वित किया जाये। (कार्यवाही – उपायुक्त (स्वतः रोजगार)) 3. ग्रामीण कौशल योजना उपस्थित जिन मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि वितीय वर्ष 2020-21 में निर्धारित वार्षिक तय 1468 के सापेक्ष 1468 को प्रशिक्षित किया गया है तथा 1052 को रोजगार उपलब्ध कराया गया है इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्धारित वार्षिक 888 के सापेक्ष 210 को प्रशिक्षित वड-19 के गित प्रशिक्षण कार्य के पुर्नसंन हेतु मिशन द्वारा दिनांक 01.08.2021 से पुनःप्रशिक्षण करने के निर्देश प्राप्त है।
मा० अध्यक्ष जी द्वारा कहा गया कि कोविड-19 के कारण बेरोजगारी बढ़ी है तथा जनपद में रोजगार के अवसर अत्यधिक है। योजना से लाभान्वित परिवारों के संख्या पर हमेशा प्रश्नचिन्ह लगा रहता है तथा जनका निमित अनुश्रवण एवं सपन समीक्षा केन्द्र सरकार के मंत्रीगण एवं अधिकारीगण द्वारा की जाती है। निर्देश दिये गये कि एक कार्ययोजना बनाकर जनपद में बेरोजगारों का चिन्हांकन कराया जाये तथा प्रशिक्षणार्थियों का चयन पूर्ण पारदर्शिता के साथ करते हुए योजना की Bffeective [dolvery जमीनी स्तर पर सुनिश्चित की जाये इस सम्बन्ध में स्थानीय मा०
जनप्रतिनिधि व फंड एवं सहयोग जाये।
(कार्यवाही-प्राचार्य आई०टी० आई०, नोएडा)
4. प्रधानमन्त्री ग्राम सडक योजना अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में वार्षिक लक्षित चार कार्य 33.650 किमी के सापेक्ष कार्य
प्रगति पर है। मा० विधायक जेवर के प्रतिनिधि द्वारा कहा गया कि जनान्तर्गत कराये जा रहे गुण परीक्षण करते समय सम्बन्धित् अधिकारीगण द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी मौके पर आमन्त्रित किया जाये। निर्देश दिये गये पर्याप्त अनुश्रवण करते हुए कार्य गुणवता के साथ पूर्ण कराया जाये तथा मा० स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी जांच के दौरान आमन्त्रित किया जाये।
(कार्यवाही-अधिशासी अभियन्ता,पी०एम०जी०एस०वाई०) 5. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 20770 कुवावस्था पेंशन स्वीकृत है जिसके सा20770 की गयी है जिनमें 307 का मन भी सम्मिलित है। साथ ही पारिवारिक भेजना के अन्तर्गत वितीय वर्ष 2020-21 में 605 एवं 2021-22 में 128 आवेदकृत किये गये हैं। जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 4988 परिवारों को पेंशन की गयी है। जिला समाज अधिकारी द्वारा कि तुम क्षेत्रों में 4608000 रू0 एवं नगरीय क्षेत्रों में 5646000रू0 की वार्षिक आय निर्धारित पद की सुई आर्थिक स्थिति केजीमा के पात्रार्थियों की संख्या होने संदर्भ देते हुए जनपद के लिये निरमें किये अनुरोध किया गय निर्देश दिये गये कि पेंशन लाभार्थीपरक कारकम्प के माध्यम से किया जाये तथा कप आयोजन रोस्टर की सूचना एवं सामन्त्रित पेंशनरों के सूची समजतनिधियों को भी दी जाये कि अधिक से अधिक कोष के माध्यम से किया जा सके। साथ ही निर्देश दिये गये कि की आय सीमा वृद्धि का अनुरोध प्रस्ताव शासन को भेजा जाये एवं पति की मृत्यु उपरान्त निराचित महिलाओं की पेंशन स्वीकृति में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सुनिश्चित की जाये। (कार्यवाही- जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी)
6. प्रधानमन्त्री आवास योजना (शहरी)- योजनान्तर्गत परियोजना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 का 1320 निर्धारित है जिसके सापेक्ष 1167 आवास पूर्ण हो गये है। समिति के सदस्य द्वारा अवगत कराया गया कि नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रही है, किन्तु यह क्षेत्र प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत आच्छादित नाही होते जबकि जनपद का अधिकांश जनसंख्क नोएडा एवं डेटर नोएडा में रहती हैं जिनके लिये प्रधानमन्त्री आवास योजना (शहरी) च कियान्चयन सम्बन्धित प्रायकरण के माध्यम से भी कराया जाना चाहिये ताकि मा० प्रधानमन्त्री जी का वर्ष 2022 तक सभी के लिये आवास के लक्ष्य का सपना पूर्ण हो सके। निर्देश दिये गये कि इस सम्बन्ध मे म० मुख्यमन्त्री जी एवं मा० प्रधानमन्त्री जी के समक्ष लोकसभा एवं विधानसभा सत्र के दौरान सुझाव प्रस्तुत किया जाये। साथ ही इस सम्बन्ध में शासन के सक्षम स्तर पर इस आशय का प्रस्ताव सम्बन्धित विभागीय अधिकारी द्वारा भी भिजवाया जाये। पंचायत)
(कार्यवाही- परियोजना अधिकारी, दूडा / समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका / नगर 7. प्रधानमन्त्री आवास योजना (ग्रामीण) परियोजना निर्देशक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 03 पात्र परिवारों का चयन किया गया है जिनके सापेक्ष दो आवासों को द्वितीयक की नाशिनिर्गत कर दी गयी है तथा केवल एक आवास की द्वितीय किश्त तकनीकी कारणवश निर्गत की जानी क्षेत्र है। निर्देश दिये गये कि भारत सरकार अथवा जिस स्तर पर भी कार्यवाही अपेक्षित है, का पर्याप्त अनुश्रवण करते हुए द्वितीय किश्त अवमुक्त की कार्यवाही करायी जाये।
(कार्यवाही- परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए०)
8. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)- यह योजना शहरी ऐवों के लिये है, जिसमें जनपद के तीनों प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही की जा रही है। नोएडा प्राधिकरण के उपस्थित प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि योजनान्तर्गत प्राधिकरण क्षेत्र में बुनियादी सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है। सब रोगको रोकथाम हेतु छिड़काव किया जा रहा है, प्लास्टिक की बन्दी हेतु अपेमारी की जा रही है तथा जगह-जगह पर सामुदायिक शौचालय बनवाये गये हैं। निर्देश दिये गये के डोर-टू-डोर कलेक्शन, सैनिटाइजेशन की कावा ससमय सुनिश्चित करायी जाती रहे। समिति की सदस्य श्रीमति कमलेश द्वारा अवगत कराया गया कि सैक्टर-27, नोएडा में जगह-जगह कूड़ा एकत्र कर दिया जाता है तथा उठाया जाता है। पृच्छा की गयी कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा वृद्धा सम्बन्धी शिकायत दर्ज करने हेतु कोई है अथवा नहीं? इस सम्बन्ध में उपस्थित प्रतिनिधि द्वारा Whats app no 9717080605 से अवगत कराया गया निर्देशक प्राधिकरण सफाई व्यवस्था हेतु निर्धारित रेल्पलाईन का आपका तथा उपस्थिति जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिये गये कि तीनों प्राधिकरण के हैल्पलाईन नम्बर प्रेस विज्ञप्ति के मध्यम से जनसामान्य तक पहुंच दिये जायें।
यमुना प्राधिकरण के प्रतिनिधि द्वारा भी योजनान्तर्गत अर्जित अगति से समिति को अवगत कराया गया मानक, जेवर के प्रतिनिधि द्वारा पृच्छा की कि मुना प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित क्षेत्र में सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की नियमित सफाई यमुना प्राधिकरण अथवा स्वास् विभाग में से किस विभाग द्वारा करायी जायेगी? निर्देश दिये गये कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगी कल्याण समिति के माध्यम से सफाई कार्य हेतु नियमानुसार सर्विस करायी जाये।योजना की समीध के दौरान उपस्थित जिला पंचायत सदस्य श्री देवा भाटी द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ग्रानों में सप्बई व्यवस्था खरा
होने का उल्लेख किया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्तर से किसी भी प्रतिभागी की अनुपस्थिति की समिति द्वारा गम्भीरता से लिया गया तथा अत्यन्त रोष व्यक्त करते हुए पत्रचारका निर्देश दिया गया। (कार्यवाही मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा / ग्रेटर नोएडा / यमुना विकास प्राधिकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी)
9. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) – जिला पंचायत राज आपकद्वारा अवगत कराया कि जनपद को ग्राम स्तर से खुले में शौच मुक्त कर दिया गया है। जनपद में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 9473 शोचालय, वित्तीय वर्ष 2018-19 में 1870 शोचालय एवं वित्तीय वर्ष 2019-20 में 441 शौचालय निर्माणपूर्ण किया गया है या वित्तीय वर्ष 2020-21 में 65 सामुदायिक शौचालयों को निर्माण किया गया है। निर्देश दिये गये कि ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई पर विशेष जोर दिया जाये ताकि संकामक रोगों का प्रसार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में न हो।
(कार्यवाही जिला पंचायत राज अधिकारी)
10 राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि विगत वर्ष की 02 अधूरी पेयजल पेजनायें जनपद में प्रगत्ति में था, जिसमें से दो परियोजनाओं पर 75 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जनपद में उपलब्ध धनराशि 87.63 लाख के सापेक्ष
शतप्रतिशत धनराशि व्यय की जा चुकी है। परियोजनाओं हेतु कुत आवश्यकता 316.78 लाख की है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना “हर घर नल से समिति को अवगत कराया गया तथा बताया गया कि जनपद की 88 ग्रामपंचायत के सापेक्ष 42 ग्राम पंचायतों में पेयजल कार्यों के प्राप्तन शासन स्तर को भेजे गये जिनमें से 32 का अनुमोदन प्राप्त हो गया है। मा० अध्यक्ष जी द्वारा उनके प्राप्त एक पत्र, जो कि भारत सरकार से प्राप्त हुआ था, का सन्दर्भ बैठक में दिया गया पत्र में उल्लेख था कि जनपद में एक भी परिवार हर घर नल योजना से आच्छादित नहीं है, इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कि पेयजल योजनाओं का लाभ समस्त सयों को दिलाने हेतु यथासम्भव समस्त प्रयास किये जाये तथा घरों में कनैक्शन की समुचित व्यवस्था नियमानुसार सुनिश्चित करायी जाये।
(कार्यवाही- अधिशासी अभियन्ता, जलनिगम)
11- प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना योजना के नोडल अधिकारी, उपकृषि निदेशक द्वारा वर्ष 2020-21 की उद्यान विभाग ट्रिप एवं स्प्रिंकलर के लक्ष्य पूर्ति
को सदन के समक्ष रखा गया निर्देश दिये गये कि निर्धारित की सूचना जनप्रतिनिधियों को भी दीयेा योजना का संचालन पारदर्शिता के
साथ किया जाये तथा अधिक से अधिक किसानों को ड्रिप सिंचाई प्रणाली कार्यक्रमों सेामन्वित किये जाने के प्रयास किये जाये।
(कार्यवाही-उपकृषि निदेशक) 12 डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम-म्बन्धित उपस्थित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में एक ग्राम चकबन्दी तथा 32 ग्राम सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रियाओं के अन्तर्गत है, अतः उक्त 33 ग्रामों को छोड़कर शेष समस्त ग्रामों की खतोनी को डिजिटल रूप में तैयार कर दिया गया है।
(कार्यवाही – अपर जिलाधिकारी प्रशासन )
13 दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना-अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2016 में हुयी जिसे 2018-19 में
पूर्ण कर लिया गया है। योजनान्तर्गत 109 ग्रामों का विद्युतीकरण चार पोका निर्माण, दो नये 33/11 केवी उपकेन्द्रों व निर्माण तथा चार
33 / 11 उपकेन्द्र व क्षमतावृद्धि का वर्ष कराया गया है। उपस्थित जिला पंचायत सदस्य श्री देवा भाटी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में
7
विद्युत विभाग के अधिकारी / कर्मचारीगण फोन रिसीव नहीं करते हैं, बिजली के वित्त गलत दिये जाते हैं तथा अपनी मर्जी से बिलों में यथा आवश्यकता संशोधन सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगणकर देते हैं। मा० अध्यक्ष द्वारा पक्ष की गयी कि बिजली बिल ठीक कराने तरीका है? निर्देश दिये गये कि जनता के समक्ष आ रही सामान्य निकायतों पक्ष बिल की तिथि गलत होना, बिना मीटर लगे बिल आना, ट्रांसफार्मर बदलने में अत्यधिक विलम्ड एवं ग्रामवासियों से ट्रासफार्मर ढुलाई हेतु पैसे का अवैध वसूली करने आदि हेतु बिना कार्यालय आये उनकी समस्या का निराकरण हो जाये, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मा० विधायक दावरी द्वारा विश्ली में बनाये गये बिजली घर की शिफ्टिंग अन्यत्र स्थान पर एवं मा० सांसद जी के प्रतिनिधि श्री संजय चाली द्वारा अडखाउण्ड केबिल डाले जाने का सुझाव दिया गया। निर्देश दिये गये कि इस विषयक आवश्यकतानुसार प्रस्ताव सक्षम स्तर पर मेजा जाये तमों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाये।
(कार्यवाही- अधीक्षण अभियन्ता, यूपीपीसीएल, नोएडा) 14. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन- परियोजना निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में चिदेशर कास्टर में 11 ग्रमों रानोली लतीफपुर, अपुरा, शहपुर खुर्द, खटाना पीरखेडा, फटेड, बिट, रंगपुर उर्फ नई आनन्दपुरमा अबरपुर, दावी, फोट को सम्मित किया गया है। कुल अनुमोदित विस्तृत परियोजना विवरण (DPR) रु. 100-16 करोड 30.07 करोड़ ब्रिटिकल मैप फण्ड तथा रू0 70.09 करोड कन्वर्जेन्स का विधान है। सीजीएफ के अन्तर्गत जनपद के कुल 24021 करोड़ की राशि अवमुक्त की गयी है जिसके सापेत कुल 16.54 करोड़ की धनराशि का व्यय कर लिया गया है। इसी प्रकार 53.061 की धनराशि में सम्बन्धित विभागों द्वारा व्यय कर ली गयी है। विभागवार विवरण सवन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। निर्देश दिये गये कि योजनान्तर्गत कराये जाने वाले समस्त कार्य समवच्खत के साथ एवं गुणवत्तापरक पूर्ण कराये।
(कार्यवाही- परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए०) 15 प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना- नोडल अधिकारी, उपकृत निर्देशक द्वारा योजना का उद्देश्य अधसूचित क्षेत्र एवं अधिसूचित फसलों एवं बीमा प्रीमियम दरों / घीमित राशि आदि की जानकारी सदन के समक्ष रखी गयी। साथ ही वर्ष 2020-21 में मित 9079 कृषकों का विवरण व फसल चैम के दावों तथा निस्तारण की स्थिति भुगतान की धराशावर सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। निर्देश दिये गये कि यह योजना किसान महत्वाचंक्षी योजना है जिसके लिये पूरी ईमानदारी से योजना का संचालन किया जाये। जनपद के किसानों को प्रेरित करने के लिये स्थलांग मा० जनप्रतिनिधि का सहयोग प्राप्त किया जाये तथा सम्बन्धित बीमा कम्पनीको शित करते हुए कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक इच्छुक किसानों को लाभान्वित किया जाये।
(कार्यवाही-उपकृषि निदेशक) 16 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन- मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा कार्यक्रमों की भौतिक / वित्तीय उपलब्धि से सदन को अवगत कराया गया। बैठक में अता गया कि SECCसे प्राप्त डाटा के आधार पर आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का चयन करने के निर्देश प्राप्त है जिसमें उत्तर प्रदेश का निवासी होना पात्रता के एक बिन्दु है परन्तु जनपद में निवासरत अधिकतर व्यक्ति अन्य राज्यों बिहार बंगाल आदि से हैं जिन्हें योजना की वास्तविकता है मा० अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये कि भारत सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचाया जाये, जिससे योजना की सार्थकता सिद्ध हो सके। जनपद की स्थिति के दृष्टिगत पात्रता निर्धारण के लिये आवश्यकतानुसार प्रस्ताव सक्षम स्तर पर प्रस्तुत कराया जाये।
उपरोक्त के अतिरिक्त कवि-19 के टीकाकरण कार्यक्रम को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश देते हुए सुझाव दिया गया कि जिला चिकित्सालय पर लगने वाली भीड़ को आस-पास के स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर भी टीकाकरण की व्यवस्था कराया जाये ताकि जिला चिकित्सालय पर लगने बली भीड़ का सन्दर्भ देकर मीडिया द्वारा अन्यथ प्रस्तुतीकरण न किया जा सके।
(कार्यवाही मुख्य चिकित्सा अधिकारी)
17. सर्व शिक्षा अभियान- उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बार सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क पाठ्य पुस्तक यूनिफार्म, जूता मोजा व
बैग वितरण की प्रगति से सदन को अवगत कराया गया। निर्देश दिये गये कि जनपद में सभी गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करायी जाये Rightto Education का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। (कार्यवाही- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) 18. समेकित बाल विकास परियोजना जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा योजनान्तर्गत विभिन्न मदों में लक्ष्य पूर्ति से एवं माह सितम्बर को पोषण माह के
रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में सदन को अवगत कराया गया निर्देश दिये गये कि बाल विकास विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शित एवं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाये। (कार्यवाही जिला कार्यक्रम अधिकारी) 19 मध्यान्ह भोजन योजना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मान्ह भोजन योजना के सम्बन्ध में राजकीय प्रशासकीय सहायता प्राप्त
विद्यालयों में किये जा रहे भोजन वितरण के संक्षिप्त विवरण सवन के समक्ष रखा गया भोजन वितरण का कार्य स्वयं सेवी संस्थाओं के स्थान पर
अम प्रधान / वार्ड मेंबर के माध्यम से कराये जाने के लिये प्रेरित करने में मा० जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने के निर्देश दिये गये ताक सम्बन्धित स्तर पर ताजा पका भोजन बच्चों को मिलना सुगम हो सके। (कार्यवाही- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) 20 प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना जिला पूर्ति अधिकारीद्वारा कि नोडल एजेन्सी द्वारा योजनान्तर्ग 33545 बीपीएल परिवारों
को एल०पी०जी०क्शन उपलब्ध कराया गया है। निर्देश दिये गये कि योजनान्तर्गतसुनिश्चित कराये कि कोई पात्र व्यक्ति
लाभान्वित होने हेतु शेष न रह गया हो
(कार्यवाही जिला पूर्ति अधिकारी)
21 बुनियादी ढांचे से सम्बन्धित कार्यक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि द्वारा जनपद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के प्रगति विवरण से सदन को अवगत कराया गया। योजनान्तर्गत जनपद गमनगर में इस एक्सप्रेसवे का किमी 57.852 से किमी 99.400 का निर्माण कराण गया है। म० विधायक दादरी द्वारा अवगत कराया गया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे में कासना एवं बाल अकबरपुर में उतार है जिससे एक्सप्रेसवे पर कोई दुर्घटना/अपराध हो जाने पर आमजनमानस की सुविधा उपलब्ध कराया जाना सम्भव नहीं हो पाता है। सुझाव दिया गया कि यदि चम्बाव पर एक उतार बना दिया जाये तो अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है मायक जी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि एक्सप्रेसवे के नीचे जहां भी अण्डरपास है, में जलभराव की स्थिति बनी रहती है। निर्देश दिये गये कि उपरोक्त समस्त बिन्दुओं पर विचार करते हुएसुसंगत कार्ययोजना सक्षम स्तर पर प्रस्तुत करायी जाये तथा आवश्यकतानुसार नाली निर्माण अवश्य कराया जाये ताकि जलनिकासी कार्य सुगम हो सके साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक जम बैठक आयोजित किये जाने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को दिये गये। (कार्यवाही जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी / परियोजना निदेशक, एन0एच0ए0आई0)
22. प्रधानमन्त्री खनिण क्षेत्र कल्याण योजना योजनान्तर्गत उपस्थित प्रतिनिधि द्वारा जनपद के खाते में माहवार जमा व्यन मद में आहरित धनराशि का विवरण सदन के समक्ष रखा गया। आरिल धनराशि से प्राथमिक विद्यालय व पूर्व एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयप्पा खुर्द में स्कूल के सुदृढीकरण में के हेतु सदवार व्यय धनराशि का विवरण भी सदन के समक्ष रखा गया ना० अध्यक्षजा द्वारा पुकार के गयी कि सम्बन्धित कोष में विज्ञानी धनराशि उपलब्ध है। अवगत कराया गया कि 1.27 करोड़ की धनराशि है जिससे केवल खनन क्षेत्र वाले में कार्य कराया जा सकता है। निर्देश दिये गये कि अन्य विद्यालयों भी चिन्हांकन मा० जनप्रतिनिधि के माध्यम से कराकर योजनान्तर्गत सुदृढीकरण की कार्यवाही नियमानुसार करायी
जाये।
(कार्यवाही- खनन अधिकारी) 23. समेकित विद्युत विकास योजना- अधीक्षण अभियन्ता द्वारा योजनान्तर्गत स्वीकृत धनराशि रू0 10:23 करोड़ के सापेक्ष जनपद में कराये गये कार्यों का विवरण सदन के समक्ष रखा गया जिसमें नई एलान 33/11 उपकेन्द्रों का सुदृढीकरण, नये 11/004 के0वी0 नये परिवर्तकों के स्थापना एवं क्षमता वृद्धि कार्य आदि सम्मिलित थे। अवगत करायात समस्त कार्य तीय वर्ष 2018-19 में ही पूर्ण कर लिये गये थे वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में जनान्तर्गत कई वर्म नहीं कराया गया है। निर्देश दिये गये विद्युत आपूर्ति सम्बन्धित शिकायतों व् उपस्ति निस्तारण किया पर लगाया जाये।
(कार्यवाही- अधीक्षण अभियन्ता, यूपीपीसीएल, नोएडा)
24. प्रधानमन्त्री आदर्श ग्राम योजना जिला समाज कल्याण अधिकारीद्वारा अवगत कराया गया कि योजनान्तर्गत ऐसे ग्रामों को सम्मिलित किया गया है जिनकी 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या अनुसूचित जाति/जनजाति की है। इस प्रबर चिन्हित कुल 16 ग्रामों में से 11 ग्राम प्राधिकरण द्वारा अधिक्रण के उपरान्त शेष 05 का चयन किया गया है जिसमें सर्वे एवं फीडिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा Village Development plan] भी सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। जनपद के योजनान्तर्गत प्राप्त धन 100.00 लाख के सापेन तीन मो भगवन्तपुर छालंगा (जेवरानी एवं बचूरा (जेवर) में आरओ वाटर प्लान्ट एवं स्ट्रीट लाईट सम्बन्धित कार्य हेतु संस्था •यूपालिडकों को रू0 56 42 लाख की स्वीकृति एवं रू0 28.41 लाख की धनराशि निर्गत कर दी गयी है। निर्देश दिये गये कि योजनान्तर्गत कराये गये की सूची एवं प्रगति जनप्रतनिधियों को उपलब्ध करायी जाये तथा प्रधानमन्त्री जी की महत्वाकांक्षी योजना का संचालन समय के साथ सुनिश्चित किया जाये।
(कार्यवाही जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास)) 25 सुगम्य भारत अभियान जिला दिव्यांगजन करण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ोजनान्तर्गत सरकारी चर्यालयों एवं जनोपयोगी भवनों को चिन्हित कर दिव्यांगों हेतुतावरण क्याम्प, रेलिंग शौचालय आदि का निर्माण कराया गया है। सदन के समक्ष पूर्ण सूची यय विवरण सहित रखी गयी। निर्देश दिये गये कि की मुगा सुनिश्चित की जाये जिससे दिव्यांगजनों को बाधारहित वातावरण मिल सके। (कार्यवाही- जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी)
10
26. राष्ट्रीय हा सुरक्षा अधिनियम-जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 की प्रगति रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी गयी, जिसमें अन्य कार्डी पर गेहूँ एवं चावल का आवण्टन का विवरण प्रस्तुत किया गया। निर्देश दिये गये कि खन्न वितरण पूर्ण पारदर्शिता एवं समय के साथ सुनश्चित कराया जाये।
(कार्यवाही जिला पूर्ति अधिकारी)
27. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना परियोजना निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि मा० सांसद लोकसभा की 16कार्यकाल में प्राप्त धनराशि से वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 32 कार्म स्वीकृत किये गये जिसके सापेक्ष 15 कर्म पूर्ण कर लिये गये है तथा 17 कार्य प्रगति में हैं। मा० सांसद राज्यसभा के 17वीं कार्यकाल में प्राप्त धनराशि से वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 70 कार्य स्वीकृत किये गये जिसके समे 42 कार्य पूर्ण कर लिये गये है तथा 28 कार्य प्रगति में है। निर्देश दिये गये कि दिनांक 20.09.2021 तक प्राप्त समस्त को नियमानुसार स्वीकृति की दिनांक 15.102021 तक पूर्ण कर सी जाये तथा कार्यों को गुणवत्तापरक एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किया
जाये।
28. अन्य बिन्दु
(कार्यवाही- परियोजना निदेशक, डी०आरण्डी०ए० )
1. श्री देवा माटी, सदस्य पंचायत द्वारा ग्राम आनन्दपुर एवं मकनपुर खादर का उदाहरण देते हुए अवगत कराया गया कि बरसात में सभी ताला ऑस्लो हो जा रहे हैं। यदि ससमय ताला की सफाई का कार्य करा लिया जाये तो यह स्थिति होगी। निर्देश दिये गये कि मा० जनप्रतिनिधिगण इस सम्बन्ध में अपना फीडबैक सम्बंन्धित प्रकरण एवं सक्षम स्तर पर उपलब्ध करायें।
(कार्यवाही अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा / ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण )
12. मा०] सभी निर्माण कार्यकाल पूर्ण कराये जाने, राजकात कराने एवं छपरौली में शमशान घट के निर्माका पाव दिया गया। साथ ही प्राधिकरणों द्वारा अधिसूचित क्षेत्र में LMC का कारसम्बन्धित प्राधिकरण को ही दिये जाने के आशय से राजस्व संहिता का स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिया गया। (कार्यवाही- जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/ जिला विद्यालय निरीक्षक / जिला पंचायत राज अधिकारी / अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा / प्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण )
बैठक के अन्त में उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं सदस्यगणों का मा० अध्यक्ष जो द्वारा धन्यवाद दिया गया।
3,387 total views, 2 views today