नोएडा : फोनरवा ने कहा सीईओ नोएडा सगे सम्बन्धियों की सम्पत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया निशुल्क करने की अनुमति दे
1 min readनोएडा, 23 जून।
फोनरवा के पदाधिकारियों ने गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती रितु महेश्वरी के साथ बैठक की । बैठक के दौरान उनसे सगा भाई व सगी बहन के मध्य संपत्ति हस्तांतरण शुल्क समाप्त करने का निवेदन किया गया ।
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और महासचिव के के जैन ने कहा कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने ब्लड रिलेशन में होने वाली प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर लगने वाले स्टांप शुल्क को माफ कर दिया है। इस नियम से परिवार सदस्यों जैसे माता-पिता, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्री, पुत्रवधू, दामाद, सगे भाई-बहन, पुत्र-पुत्री के बच्चे बेटा-बेटी का लाभ मिलेगा।
इस समय, नोएडा प्राधिकरण द्वारा सगा भाई व सगी बहन के मध्य संपत्ति हस्तांतरण पर शुल्क का प्रावधान है। शुल्क अधिक होने से आपस में वसीयत करानी पड़ती है जिससे आगे चलकर परिवारों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।फोनरवा ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण में भी प्रथम श्रेणी के रक्त संबंधों सगा भाई व सगी बहन आदि रिश्तो में संपत्ति हस्तांतरण निःशुल्क किया जाए। श्रीमती रितु माहेश्वरी ने आश्वासन दिया कि इस पर विचार किया जाएगा ।
बैठक के दौरान लीज एग्रीमेंट के क्लॉज 7(3) के तहत आरडब्ल्यूए के सब्सक्रिप्शन के डिफॉल्टरों के खिलाफ कार्रवाई के मामले पर भी चर्चा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारी को सब्सक्रिप्शन के डिफॉल्टरों को जल्द से जल्द आरसी जारी करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सेक्टरों में सफाई अभियान को दुवारा शुरू करने का निवेदन किया गया जिससे आरडब्लूए की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो सके। उन्होंने जल्द से जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया ।
5,106 total views, 2 views today