ग्रेटर नोएडा में महिला का हत्या आरोपी आसाम से गिरफ्तार, एक साल पहले किया मर्डर
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 20 जुलाई।
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-335/2020 धारा 302 भादवि थाना बीटा 2 में वांछित अभियुक्त गोपाल गौर पुत्र स्वाधीन निवासी गाँव बमुनी थाना मजबत, जिला उदलगिरी, आसाम को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है।
हत्या कर आसाम भागा
दिनांक 17 जून, 2020 को वादी सरोज कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी बडी रूरी सादिकपूर, थाना बागर मऊ जिला उन्नाव वर्तमान पता मकान नम्बर जी-348 थाना बीटा-2 सेक्टर अल्फा-2 ग्रेटर नोएडा द्वारा थाना बीटा-2 आकर अपनी पत्नी जूनी की हत्या करने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना बीटा 2 पर अभियुक्त गोपाल गौर पुत्र स्वाधीन निवासी गाँव बमुनी थाना मजबत जिला उदलगिरी, आसाम के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। वादी सरोज कुमार पी.जी. मे खाना बनाता था और उसकी पत्नी जूनी अल्फा सेक्टर में खाना बनाने व सफाई का काम करती थी। अभियुक्त मृतका जूनी को पूर्व से ही जानता था तथा दिनांक 16/06/2020 घटना समय से ही अभियुक्त, जूनी की हत्या कर फरार चल रहा था। तमाम प्रयासो व सर्विलांस की मदद से अभियुक्त के बारे में जानाकारी प्राप्त हुई थी कि अभियुक्त घटना कारित करके आसाम राज्य में अपने मूल गांव भाग गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध एनबीडब्लू आदेश मा0न्यायालय से प्राप्त कर तथा पुलिस उच्चाधिकारी से गैर प्रांत जाने की अनुमति प्राप्त कर अभियुक्त गोपाल गौर को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है।
1,570 total views, 2 views today