अग्निपथ योजना :नोएडा में महानगर कांग्रेस नेताओं का सत्याग्रह
1 min readनोएडा, 27 जून।
नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में भाजपा सरकार की युवा विरोधी स्कीम अग्निपथ के विरोध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह का आयोजन सेक्टर 4,9 मेन मार्केट में किया गया।
इस अवसर पर नोएडा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ ने इस सत्याग्रह की अगुवाई की जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजेन्द्र सोलंकी,पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी श्री प्रेम सिंह नेता जी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुंवर नूर मोहमद जी,वरिष्ठ कांग्रेसी व पूर्व अध्यक्ष रामकुमार नेता जी,प्रदेश महासचिव विदित चौधरी जी,प्रदेश सचिव विनोद पांडेय जी,प्रदेश सचिव मुकेश यादव जी,प्रदेश कांग्रेस सदस्य देवेन्द्र भाटी जी ने किया।
सत्याग्रह का आयोजन पीसीसी सदस्य श्री फिरे सिंह नागर ने किया इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि अग्निपथ के नाम पर इन भर्तियों को ख़त्म कर उनके ऊपर पाषाण प्रहार हुआ है।इतने सपनों को कुचल देना ठीक नहीं है।भारतीय सेनाओं के नियम से खिलवाड़ करना अनुचित है।
प्रदेश महासचिव विदित चौधरी ने कहा कि सैन्य भर्ती को लेकर जो लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है, वो देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा। व कहि से भी राष्ट्र हित मे नही है,सेनाओं में रेग्युलर भर्ती रोक 4 साल के ठेके पर फौज भर्ती देश की सुरक्षा के लिए गलत संदेश है।चार साल की नौकरी के बाद भर्ती हुए युवाओं के भविष्य का क्या होगा?इसका जबाब मोदी सरकार के पास नही है भाजपा के पास जबाब के तौर पर यह जबाब है की चार वर्ष बाद भाजपा कार्यालय की चौकीदारी करेंगे।यह बात भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय कहते है।यानी भाजपा ने यह तय कर लिया है की चार वर्ष का सपना दिखाकर युवाओ का भविष्य चौपट कर भाजपा कार्यालय की चौकीदारी कराएंगे।सरकार की नीति नियत सब मे खोट है।
श्री प्रेम सिंह नेता जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक रूप से युवाओ के लिए लड़ाई लड़ेगी।युवाओ के सपनो के साथ खिलवाड़ कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नही करेगी।जो रोज सुबह 4 बजकर उठकर देश की सेवा करने के सपनें के साथ दौड़ता है। और हम उन तमाम युवा साथियों के हक के लिए कांग्रेस लड़ेगी।सरकार को इस युवा विरोधी स्कीम को वापस लेना होगा।
इस अवसर पर फिरे सिंह नागर ने कहा कि धीरे धीरे भाजपा का असली चेहरा सब के सामने आरहा है ये भाजपा की सरकार ना तो गरीब की है ना किसानो,ना जवानो की,ना आम इंसान की सरकार है ये तो सिर्फ़ चुनिदे उधयोगपतियों की सरकार है सिर्फ़ अपने कुछ ख़ास आकाओ के इशारों पर काम कर रही है।शांतिपूर्ण सत्यग्रह के अवसर पर मुख्य रूप से नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,प्रदेश महासचिव विदित चौधरी,पूर्व विध्याक राजेन्द्र सोलंकी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेम सिंह नेता जी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंवर नूर मोहमद जी,पूर्व अध्यक्ष रामकुमार कुमार नेता जी,प्रदेश सचिव विनोद पांडेय जी,प्रदेश सचिव मुकेश यादव,पीसीसी देवेंद्र भाटी,प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक लियाक़त अली,युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष पुरशोत्तम नागर,किसान कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष गौतम अवाना,उपाध्यक्ष ललित अवाना,उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा,महासचिव आरके प्रथम,महासचिव जितेन्द्र चौधरी,अशरफ़ खां,संजय तनेजा,आदि कांग्रेस्स कार्यकर्ता मोजूद थे।
6,029 total views, 2 views today