नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा पुलिस की कोशिश से दो साल बाद भाई को “अपना घर” मे मिली बिछुड़ी बहन, निकल पड़े खुशी के आंसू

1 min read

नोएडा, 28 जून।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना ए0एच0टी0यू0 की टीम द्वारा महिला का 02 वर्ष बाद अपने परिजनो से पुनर्मिलन कराया। इसके बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई, उनकी आंखों में बरबस आंसू बह निकले।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा समय समय पर अवासित बच्चो एवं महिलाओं की कांउसलिंग की जाती है। इसी क्रम में दिनांक 29.05.22,08.06.2022,16.06.2022 को काउंसलिंग के दौरान ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा अपना घर आश्रम सै0-34 नोएडा में एक महिला उम्र-लगभग 22 वर्ष है ,जिसको दिनांक 18.06.2020 को नोएडा पुलिस द्वारा अपना घर आश्रम सै0-34 नोएडा में लाया गया था । महिला ने यह भी बताया कि वह अपनी सहेली के साथ नौकरी की तलाश में दिल्ली जा रही थी । वह ट्रेन से उतरकर पानी लेने के लिए स्टेशन पर उतरी थी तो उसकी ट्रेन छूट गयी । फिर वह गलत ट्रेन में बैठ गयी और वह रास्ता भटक गयी थी । जिसको लावारिस घूमते देखकर थाना सैक्टर-49 नोएडा की पुलिस ने शैल्टर होम में दाखिल करा दिया गया था। माता-पिता का देहान्त हो चुका है । उसका एक भाई है जो गाँव में रहता है । गाँव की जानकारी की गयी तो महिला ने अपना गांव कौवा ढाढा थाना रंगा झाऱखण्ड बताया । ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा इस पते जानकारी करके थाना रंगा प्रखंड पर सम्पर्क किया गया, थाने की पुलिस के व ग्राम प्रधान के सहयोग से महिला के भाई के साथ मोबाइल फोन से सम्पर्क कर वार्ता कर महिला के भाई को महिला के बारे में बताया तो महिला का भाई व उसके परिवारजनों को यह जानकर बहुत खुशी हुई कि वह अभी जिन्दा है । आज दिनांक 28.06.22 को महिला व उसका भाई 02 वर्ष बाद आपस में मिले तो भावुक होकर आंखो में खुशी के आंसू आ गये। महिला को अपना घर आश्रम के सहयोग से सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय के आदेशानुसार उसके भाई मोहन मुर्मू उर्फ बाबूधन पुत्र स्व0 अरपा मुर्मू ,ग्राम कौवा ढाढा ,पोस्ट अर्जुनपुर,थाना रंगा प्रखंड,जिला साहिबगंज,झारखण्ड के सुपुर्द किया गया है।

 31,853 total views,  8 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.