गजब: मूवर्स पैकर्स की गाड़ी में उड़ीसा से एनसीआर लाकर बेचते थे गांजा, नोएडा पुलिस ने 42 लाख रुपये का सवा 4 क्विंटल गांजा किया बरामद,
1 min read
नोएडा, 29 जून।
थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा बुधवार को 1 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किया गया है।उसके कब्जे से 4 कुन्तल 25 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 42 लाख 50 हजार रुपये) तथा गांजा तस्करी प्रयोग में लाई जा रही टाटा डीसीएम गाड़ी बरामद की गई है। खास बात यह है कि तस्कर मूवर्स पैकर्स गाड़ी में घरेलू सामान के साथ नशे का यह कारोबार कर रहे थे।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार बुधवार 29.06.2022 को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 1 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर अजीत कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र यादव निवासी नगला केहरी, थाना बेवर, जिला मैनपुरी को थाना क्षेत्र के पंचशील अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 4 कुन्तल 25 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 42 लाख 50 हजार रुपये) तथा गांजा तस्करी प्रयोग में लाई जा रही टाटा डीसीएम गाड़ी एचआर 38 एस 7805 बरामद की गई है। अभियुक्त उक्त गांजा को टाटा डीसीएम बंद बाडी गाड़ी डार्क पार्सल में सामान के पीछे छिपाकर ले जा रहा था। उपरोक्त गांजा को उडीसा प्रांत से कर लाकर दिल्ली, हरियाणा आदि एनसीआर क्षेत्र के जनपदो में सप्लाई कर लाखो की अवैध धन अर्जन करते है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त का विवरण
अजीत कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र यादव निवासी नगला केहरी, थाना बेवर, जिला मैनपुरी।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 276/2022 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण
1.प्लास्टिक की 17 बोरी जिनमें 25-25 किलोग्राम गांजा है। कुल 04 कुन्तल 25 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 42 लाख 50 हजार रुपये)
2. टाटा डीसीएम गाड़ी एचआर 38 एस 7805
3.घरेलू सामान गद्दा, बैड, कुर्सी, मेज, अलमारी, र्साकिल, एयर कन्डीशनर, बाइक आदि सामान।
4.गाड़ी के कागजात व टैक्स रशीद व परमिट।
6,873 total views, 4 views today