नोएडा प्राधिकरण ने जनता की भागीदारी से चलाया प्लास्टिक मुक्त नोएडा अभियान
1 min readनोएडा, 29 जून।
उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशानुसार दिनांक 29.06.2022 से 03.07.2022 तक वृहद जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में नौएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी के निर्देशानुसार नौएडा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को सुबह 11 बजे से सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण तथा सिंगल-यूज प्लास्टिक पर लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य से जन-जागरुकता अभियान “RACE” (Reduction, Awareness Circular (Solution) & (Mass) Engagement) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ 29.06.2022 को सैक्टर-43, सोम बाजार से किया गया जहाँ प्लास्टिक एकत्रीकरण एवं • महासफाई ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नौएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र, प्रधान महाप्रबन्धक श्री राजीव त्यागी, विशेष कार्याधिकारी (आई) श्री इन्दु प्रकाश आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जनस्वास्थ्य – प्रथम एवं द्वितीय के परियोजना अभियन्ता श्री विजय रावल एवं श्री आर0के0 • शर्मा तथा सहायक परियोजना अभियन्ता श्री गौरव बसल एवं श्री ए0पी0 वर्मा भी उपस्थित रहे। साथ ही फोनरवा (FONRWA), स्थानीय आर0डब्ल्यू0ए0 विभिन्न एन.जी.ओ यथा नव (ऊर्जा, Guided Fortune Samiti और YHS Foundation द्वारा एवं अन्य जनमानस द्वारा भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
“RACE” (Reduction, Awareness Circular (Solution) & (Mass) Engagement) a अभियान के शुभारम्भ के दौरान नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों / कर्मचारियों एवं उपस्थित • नागरिकों द्वारा प्रदेश को सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने की शपथ ली गई। इस महाशपथ का आयोजन पूरे दिन विभिन्न स्थानों पर कराया गया। प्राईमरी स्कूल ग्राम- गेझा के छात्रों द्वारा भी महाशपथ ली गई। आज RACE कार्यक्रम के प्रथम दिन निम्न स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये:
• मध्यान्ह 12.00 बजे सैक्टर-27 की आरडब्लू०ए० में नौएडा के निवासियों ने Single Use Plastic के बहिष्कार की शपथ ली। नौएडा हॉट-स्पॉट मोरना बस स्टैण्ड पर भी महाशपथ ली गई तथा प्लास्टिक के विकल्पों के बारे में जनमानस को जागरुक किया गया।
अपरान्ह 2.00 बजे मेट्रो स्टेशन सैक्टर-52 पर प्लास्टिक एकत्रित कर महासफाई ड्राईव और महाशपथ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बॉटेनिकल गार्डन अपरान्ह 3.00 बजे, अट्टा मार्केट में सायं 4:00 बजे एवं सार्वजनिक स्थल सैक्टर-18 में सायं 5.00 बजे जनमानस को जागरुक करने के लिए प्लास्टिक के विकल्पों के बारे में बताया और महाशपथ का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में सैक्टर-44 में एवं प्राईमरी स्कूल, गेझा, सैक्टर-93 एन्टी- प्लास्टिक ड्राइव चलाई गई व प्लास्टिक वेस्ट का एकत्रीकरण किया गया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न किये जाने के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाया गया साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने की महाशपथ दिलाई गई।विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी Single Use Plastic के प्रयोग पर प्रतिबंध के बारे में आम जनमानस को अवगत कराते हुए जागरुक कराया गया। पूरे दिन नौएडा शहर में प्लास्टिक के प्रतिबंध पर युद्धस्तर से कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा NGO Guided Fortune Samiti ने भी प्रतिभाग कर महाशपथ के आयोजन को पूरे नौएडा शहर में सार्थक रुप दिया।
शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नौएडा प्राधिकरण द्वारा की गई उक्त पहल निश्चित रूप से नौएडा में सिंगल- यूज प्लास्टिक के उपयोग पर नियंत्रण करने में सहायक सिद्ध होगी।
RACE कार्यक्रम के पहले दिन 30.06.2022 निम्न स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित जायेंगे:
1. प्लॉगिंग रामलीला ग्राउंड सेक्टर 62
2. पार्क
सैक्टर-31 निठारी (प्रातः 7:00 बजे)
3. स्कूल
आदर्श ज्ञान वाटिका (प्रातः 8:00 बजे) सैक्टर 39 ऑफिस (प्रातः 11:00 बजे)
सैक्टर 93 ग्रैंड ओमेक्स (दोपहर 12:00 बजे)
6. बस स्टैंड
4. कार्यस्थल
5. अपार्टमेंट
9. हॉटस्पॉट एरिया
10. सार्वजनिक स्थल
सैक्टर 37 बस स्टैंड (दोपहर 1:00 बजे )
7. मेट्रो स्टेशन 8. परिवहन केंद्र सैक्टर 50 प्राइड मेट्रो स्टेशन (दोपहर 2:00 बजे)
• बोटैनिकल गार्डन (दोपहर 3:00 बजे)
सैक्टर 50 सेंट्रल मार्किट (सायं 4:00 बजे ) • सैक्टर 29 ब्रह्मपुत्र मार्किट (सायं 5:00 बजे)
7,448 total views, 2 views today