नोएडा प्राधिकरण के प्लास्टिक मुक्त अभियान का दूसरा दिन, जनता ने दिखाया जोश
1 min readनोएडा, 30 जून।
सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण तथा सिंगल- यूज प्लास्टिक पर लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य से जन-जागरुकता अभियान “RACE” (Reduction, Awareness Circular (Solution) & (Mass) Engagement) कार्यक्रम के दूसरे दिन दिनांक 30.06.2022 को सैक्टर-62 में आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन के वर्तमान में 3 जुलाई तक वृहद जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। शासन के उक्त निर्देशों के क्रम में एवं नौएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी के निर्देशानुसार नौएडा प्राधिकरण द्वारा 30.06.2022 को दूसरे दिन भी लोगों द्वारा बड़े उत्साह के साथ एवं संकल्पबद्ध होकर कार्यक्रम में भाग लिया गया।
गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ सैक्टर-62 के रामलीला मैदान में नौएडा के प्रधान महाप्रबन्धक श्री राजीव त्यागी द्वारा किया गया। श्री एन०पी० सिंह अध्यक्ष, DDRWA द्वारा अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण के अन्य अधिकारी जनस्वास्थ्य विभाग के दोनों परियोजना अभियन्ता श्री विजय रावल व श्री आर0के शर्मा, वर्क सर्किल -4 के वरिष्ठ प्रबन्धक श्री ओ०पी० राय, जल खण्ड- प्रथम वरिष्ठ प्रबन्धक श्री संजय पाराशर, सहा० परियोजना अभियन्ता श्री गौरव बंसल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्थानीय आरण्डब्ल्यू0ए. सैक्टर-62 द्वारा हिस्सा लिया गया। इसके अतिरिक्त श्री अनिल खन्ना, श्री अनिल कुमार सिंह आदि अपने-अपने आर०डब्ल्यू०ए० समूह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों / कर्मचारियों एवं उपस्थित नागरिकों द्वारा प्रदेश को सिंगल-यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने की शपथ ली गई तथा प्लॉगिंग कर प्लास्टिक वेस्ट का एकत्रिकरण किया गया। आज हो रही बारिश भी नौएडा के निवासियों का उत्साह कम नहीं कर सही। भारी बारिश के बावजूद भी भारी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम प्रतिभाग किया।
रामलीला मैदान, सैक्टर-62 के अतिरिक्त आज RACE कार्यक्रम के दूसरे दिन निम्न स्थलों
पर कार्यक्रम आयोजित किये गये:
– सैक्टर-31 निठारी आदर्श ज्ञान वाटिका – सैक्टर 39 ऑफिस
सैक्टर 93 ग्रैंड ओमेक्स
– बोटैनिकल गार्डन
– सैक्टर 29 ब्रह्मपुत्र मार्किट, बस स्टैंड -सैक्टर 37 बस स्टैंड सैक्टर 50 प्राइड मेट्रो स्टेशन हॉटस्पॉट एरिया • सैक्टर 50 सेंट्रल मार्किट
इसके अलावा नौएडा के प्रधान महाप्रबन्धक श्री राजीव त्यागी द्वारा वर्क सर्किल 4 के क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था आदि निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये। वर्क सर्किल -4 के क्षेत्र के निरीक्षण के उपरान्त प्रधान महाप्रबन्धक द्वारा वर्क सर्किल – 1 के क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। प्रधान महाप्रबन्धक द्वारा नालियों की सफाई, सिल्ट क्लीनिंग आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही कर्मचारियों की उपस्थिति भी चैक की गई, जिसमें विगत दिनों में प्रधान महाप्रबन्धक द्वारा चैक की गई उपस्थिति के कारण वर्तमान में काफी सुधार पाया गया।सैक्टर-14ए पहुँचकर नवनिर्मित गौवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया तथा गौवंश आश्रय स्थल में विभिन्न आवश्यक कार्यों हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
प्रधान महाप्रबन्धक श्री राजीव त्यागी के नेतृत्व में पिछले सात दिनों से 24×7 मिशन मोड पर पर चल रहे ड्रेन क्लीनिंग के कारण आज मानसून पहली बरसात में भी नौएडा की स्थिति अन्य स्थानों के मुकाबले बहुत अच्छी रही। आज भी प्रधान महाप्रबन्धक नौएडा के निवासियों को असुविधा से बचाने के लिए अपनी टीम के साथ प्रातः 7 बजे से ही फील्ड पर निकल गये एवं विगत दिनों की भाँति स्वयं सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया ।
6,871 total views, 2 views today