नोएडा में सेवा भारती की बैठक, विजय पौरोणिक पहुंचे
1 min read
नोएडा, 19 जुलाई।
सेवा भारती नोएडा विभाग की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई जिसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ! बैठक में विजय पौराणिक जी संयुक्त सचिव राष्ट्रीय सेवा भारती का मार्गदर्शन रहा । नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सेवा कार्य कर रहीं सेवा संस्थाओं के साथ भी विचार विमर्श हुआ। इस समय 1250 से अधिक संस्थाएं राष्ट्रीय सेवा भारती से संबद्ध हैं! बैठक में नोएडा ,ग्रेटर नोएडा की सभी सेवा बस्तियों मे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सामाजिक समरसता आदि सेवा कार्य करने की योजना बनी ताकि वंचित वर्ग संसाधनों के अभाव में न रहे। विजय पौराणिक जी ने नवयुवकों को सेवा कार्यों के लिये आगे आने को कहा। बैठक में सेवा भारती के क्षेत्र प्रान्त, विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। अनिल , कैलाश चंद शर्मा, मधुसूदन दादू , दिनेश गोयल,अनिल त्यागी , डाक्टर आनंद, पवन गुप्ता आदि नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की टीम उपस्थित थे।
1,716 total views, 2 views today