नोएडा खबर

खबर सच के साथ

उत्तर प्रदेश का बेरोजगार युवा बीजेपी सरकार को राजनीति से बेदखल करेगा-वंशराज दुबे

1 min read

नोएडा, 20 जुलाई।

आम आदमी पार्टी द्वारा यूपी जोड़ो अभियान के तहत विगत 8 जुलाई से पूरे उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान सभी 403 विधानसभा में चलाया जा रहा है इसके तहत आम आदमी पार्टी छात्र विंग सीवाईएसएस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे का आगमन नोएडा सेक्टर 44 में हुआ।

सदस्यता अभियान कार्यक्रम के जरिए छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने सैकड़ों लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलवाई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ जी की सरकार में प्रदेश के नौजवानों को हर साल 13 लाख नौकरियां देने को सरकार ने कहा था कि जब हम सत्ता में आएंगे तो 90 दिनों के अंदर सभी सरकारी रिक्त भर्तियों को भरने का काम करेंगे किंतु योगी आदित्यनाथ जी सत्ता पाते ही अपने एक बयान में कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में तो नौकरियां बहुत हैं लेकिन उत्तर प्रदेश का नौजवान उस नौकरी के योग्य नहीं है लायक नहीं जबकि साढ़े 4 सालों में यह देखने को मिला कि वर्तमान की आदित्यनाथ सरकार साढ़े 4 सालों में उत्तर प्रदेश के नौजवानों को 4 नौकरियां भी नही दिला सकी।

उन्होंने कहा कि यूपी जोड़ो अभियान के तहत आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में 1 माह के अंदर एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने जा रही है इस अभियान से उत्तर प्रदेश के सभी वर्गों के लोग ,नौजवान, किसान व व्यापारी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं वर्तमान के आदित्य नाथ सरकार से परेशान समाज का प्रत्येक वर्ग आज आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल को अब महज 6 माह बचे हुए हैं और साढ़े 4 सालों में सरकार, कानून व्यवस्था,शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था,बिजली के बिल, नौजवानों के रोजगार को लेकर सभी मुद्दों पर पूरी तरह से विफल साबित रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेश की जनता को दिल्ली की केजरीवाल जी की सरकार जैसे सभी सुविधाएं उत्तर प्रदेश की जनता को मिलेगी।

प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ वाली सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार बेटियों और महिलाओं पर ही हुये है अभी हाल ही में सम्पन्न ब्लॉक प्रमुख चुनावो में महिलाओं के साथ किया गया अत्याचार भुलाया नही जा सकता है जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया और संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी से रोज नए नए लोग जुड़ रहे है और बताया कि शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह जिले का दौर करेंगे। प्रदेश सचिव अशोक कमांडो ने उपस्थित लोगो को दिल्ली सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया ।

कार्यक्रम का आयोजन नोएडा विधानसभा प्रभारी नितिन प्रजाति व संचालन जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने किया । संजीव निगम ने बताया कि आज यहाँ सैकड़ों लोगों ने।सदस्यता ली व इस कार्यक्रम में CYSS के प्रदेश सचिव अजय यादव,नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल चेंची व उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा,नोएडा सदस्यता प्रभारी पंकज अवाना, जेवर अध्यक्ष व सदस्यता प्रभारी मुकेश प्रधान, जिला सचिव हर्षित श्रीवास्तव व पंडित अमित भारद्वाज,चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राहुल सेठ, पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सोमेश्वर तोमर,नोएडा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कृपाल कुशवाहा व उपाध्यक्ष तरुण तंवर ,महासचिव प्रवीण धीमान, जयकिशन जायसवाल,संजय तुगलपुर,विनोद नागर सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 2,168 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.