ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दो फर्मों पर दो लाख का जुर्माना लगाया
1 min read–130 मीटर रोड के अनुरक्षण कार्य में लापरवाही पर हुई कार्रवाई
-जीएम प्रोजेक्ट के निरीक्षण के दौरान मिली खामियां
ग्रेटर नोएडा, 8 जुलाई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में 130 मीटर रोड के अनुरक्षण कार्यौं में लापरवाही करने पर दो फर्मों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा के निरीक्षण के दौरान खामियां उजागर हुईं। दोनों फर्मो को इस रोड का अनुरक्षण कार्य तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
130 मीटर रोड नोएडा- ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद को ग्रेटर नोएडा से जोड़ती है। इसी रास्ते से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के लिए भी वाहनों का आवागमन होता है। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने वरिष्ठ प्रबंधक राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारियों की टीम के साथ 130 मीटर रोड का मुआयना किया। 130 मीटर रोड पर कई जगह कर्व स्टोन, आरसीसी पोस्ट व बारवेड वायर फेंसिंग टूटे मिले, जिस पर जीएम ने अनुरक्षण से संबंधित दोनों फर्मों विराट कंस्ट्रक्शन और एमएसवी एसोसिएट्स पर एक -एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह रकम दोनों फर्मों को भविष्य में होने वाले भुगतान से कटौती की जाएगी। जीएम प्रोजेक्ट ने दोनों फर्मो को अनुरक्षण कार्य तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोबारा निरीक्षण करने पर अनुरक्षण कार्यों में लापरवाही मिलने पर अनुबंध की शर्तों के मुताबिक ठोस कार्रवाई की चेतावनी दी है। जीएम प्रोजेक्ट एके अरोड़ा ने ग्रेटर नोएडा से जुड़ी फर्मों को चेतावनी दी है, कि अनुरक्षण कार्यों में लापरवाही करने वाली फर्मों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
9,940 total views, 2 views today