यूपीडा के सीईओ ने की बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे की समीक्षा, 67 प्रतिशत कार्य पूरा
1 min read
-यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों की वीडियों कान्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक की,
-बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का 67 प्रतिशत भौतिक कार्य सम्पन्न हो चुका है,
-परियोजना में पड़ने वाली यमुना, बेतवा और केन नदी पर पुलों का भी तीव्र गति से निर्माण चल रहा है,
-आर0ओ0बी0 एवं स्ट्रक्चर्स का निर्माण शीघ्रता से किया जाए,
-आर0ई0 पैनल निर्माण के काम में तेजी के साथ स्ट्रक्चर्स के काम में शीघ्रता लाई जाए,
-टोल प्लाजा निर्माण के काम में तेजी लाई जाए,
-यूटिलिटी शिफ्टिंग के शेष बचे कार्यों में शीघ्रता लाए जाने के दिए निर्देश,
लखनऊ, 20 जुलाई।
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की वीडियों कान्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी। इस बैठक में निर्माण कम्पनियों से संबंधित अधिकारियों के अलावा यूपीडा के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है। परियोजना का अब तक लगभग 67 प्रतिशत भौतिक कार्य सम्पन्न हो चुका है। एक्सप्रेसवे पर पड़ने वाले यमुना और बेतवा नदी पर पुलों का तीव्र गति से निर्माण चल रहा है, इसके साथ ही श्री अवस्थी द्वारा निर्देश दिए गए कि आर0ओ0बी0 तथा आर0ई0 पैनल निर्माण के काम में तेजी के साथ स्ट्रक्चर्स से संबंधित काम में शीघ्रता लाई जाए, उन्होंने टोल प्लाजा निर्माण के काम में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। श्री अवस्थी ने परियोजना के अन्तर्गत पड़ने वाले शेष बचे यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्यो को भी शीघ्रता से किए जाने हेतु निर्देशित किया, इसके साथ ही टेक्निकल ऑडीटर, अथॉरिटी इंजीनियर एवं पी0आई0यू0 को गुणवत्ता की जांच लगातार करने के निर्देश दिए, ताकि परियोजना का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ कराया जा सके।
बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना की कुल लंबाई 296 किमी0 है। उल्लेखनीय है कि रिकॉर्ड समय में अब तक कुल 210 किमी0 लंबाई में बिटुमिनस स्तर का कार्य पूरा किया जा चुका है, यानि कि इतनी सड़क पूर्णतः बनकर तैयार हो चुकी है। परियोजना में पड़ने वाली यमुना, बेतवा और केन नदियों पर पुलों का तीव्र गति से निर्माण चल रहा है। इस संदर्भ में यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होंने यह बताया कि यूपीडा द्वारा बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य काफी तेजी से कराया जा रहा है और तय समय सीमा से निर्माण की प्रगति काफी आगे चल रही है।
उल्लेखनीय है कि यूपीडा द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे में अब तक क्लीयरिंग एण्ड ग्रबिंग का कार्य 99.80 प्रतिशत और मिट्टी का कार्य 93.50 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर लिया गया है। कुल 818 में से 631 स्ट्रक्चर्स यानि आधे से अधिक का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। परियोजना की वर्तमान प्रगति में 92.96 प्रतिशत सबग्रेड स्तर तक का कार्य, 91.65 प्रतिशत जी0एस0बी0 स्तर का कार्य, 86 प्रतिशत डब्लू0एम0एम0 का कार्य पूर्ण हो गया है। दीर्घ सेतुओं के निर्माण हेतु कुल 1465 पाइल में से 1464 पाइल का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। परियोजना के सभी 14 दीर्घ सेतुओं एवं 04 रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य प्रगति पर है, इसके साथ ही निर्माणाधीन 18 फ्लाई ओवर्स का कार्य भी प्रगति पर है।
1,788 total views, 2 views today