नोएडा सीईओ रितु माहेश्वरी के जनस्वास्थ्य विभाग की कई एजेंसियों पर कार्रवाई के निर्देश
1 min readनोएडा, 12 जुलाई।
नौएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी ने प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की बैठक की, जिसमें जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यों, निविदा प्रक्रिया, प्रगतिरत कार्यों, सफाई व्यवस्था एवं जनस्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभिन्न सैक्टर एवं ग्रामों की सफाई के कार्य हेतु जनस्वास्थ्य–। एवं ।। के अन्तर्गत कुल 12 में से 4 कार्यों की निविदा स्वीकृति हो चुकी हैं, 4 कार्यों की निविदा स्वीकृति प्रक्रिया में तथा 4 कार्यों की नौवीं बार निविदा प्रकाशित की गई है। इस सम्बन्ध में वर्तमान में प्रकाशित की गई उक्त 4 निविदाओं की प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
मुख्य नालों की सफाई कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभाग में कुल 8 कार्य प्रगतिरत हैं, जिसकी प्रगति बढ़ाते हुए 25 जुलाई तक कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में मुख्य नालों की सफाई हेतु दोनों खण्डों में 1-1 कार्य की लम्बित निविदाओं के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। नाले की सफाई के कार्यों की ड्रोन से वीडियोग्राफी एवं जी.पी.एस. लोकेशन सहित फोटग्राफ्स के साथ प्रत्येक 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य सिंचाई नाले की 10 किमी0 तक सिल्ट की सफाई का कार्य उ०प्र० सिंचाई विभाग द्वारा नौएडा प्राधिकरण के वित्त पोषण से किया जा रहा है। उक्त कार्य की प्रगति 25 प्रतिशत है, जिसको बढ़ाते हुए 31 जुलाई तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये । मैकेनिकल स्वीपिंग हेतु कार्यरत एजेन्सियों के स्टाफ की उपस्थिति में कमी तथा संचालित मशीनों को चलाने की लम्बाई में कमी पाई गई। इस हेतु सम्बन्धित एजेन्सियों Chennai MSW Pvt. Ltd., Lion Services Ltd., BVG, India Ltd. को नोटिस जारी करने तथा हैवी पेनल्टी लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा अनुबन्ध की शर्तों का अनुपालन न किये जाने पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कमान्ड कन्ट्रोल सेन्टर में प्राप्त रिकॉर्ड के अनुसार ही भुगतान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
डम्पसाईट रेमीडिएशन प्लान्ट के कार्य हेतु निविदा आमंत्रित करने से पूर्व कार्य को करने हेतु इच्छुक एजेन्सियों के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में ऑनलाईन प्री-बिड मीटिंग आहूत करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें उपस्थित एजेन्सियों को निविदा की शर्तों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए एजेन्सियों से प्राप्त सुझाव के अनुसार एन. आई. टी. में संशोधन करते हुए निविदा आमंत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया।
सैक्टर-135 स्थित अस्थाई गौवंश- आश्रय स्थल में उत्पादित होने वाले दूध के विक्रय हेतु किसी एजेन्सी / सोसाइटी से समन्वय कर दूध विक्रय का मॉडल विकसित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे नौएडा प्राधिकरण का प्रचार-प्रसार हो तथा राजस्व की प्राप्ति भी हो सके।
सैक्टर-14ए स्थित गौवंश आश्रय स्थल में नौएडा क्षेत्र से और अधिक निराश्रित गौवंशों को लाया जाये ताकि सड़कों पर गौवंशों की कमी हो सके। इसके अतिरिक्त सैक्टर-14ए स्थित गौवंश आश्रय स्थल की चारदिवारी का निर्माण, बेच तथा अन्य सुविधायें विकसित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि गौशाला में आने वाले लोगों का असुविधा का सामना न करना पड़े।
विभिन्न जोन में कार्यरत एजेन्सियों के स्टाफ की उपस्थिति में कमी पाई गई, जिसके सम्बन्ध में संज्ञानित हुआ कि उपस्थिति हेतु उपयोग में लाये जा रहे Face App प्रायः होल्ड हो जाने के कारण दोपहर बाद की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है। इस सम्बन्ध में एच. सी. एल. से समन्वय करने हेतु एन.जी.ओ. की ओर से आवश्यक स्टाफ की तैनाती हेतु निर्देशित किया गया।
सी. एण्ड डी. (कंस्ट्रक्शन एण्ड डिमोलिशन) वेस्ट के कलेक्शन एवं निस्तारण हेतु तैनात की गई संस्था M/s Ramky Reclamation and Recycling Ltd. द्वारा कार्य की प्रगति संतोषजनक पाई गई। इस सम्बन्ध में विभिन्न ग्रामों एवं सैक्टरों से C&D Waste को नियमित रूप से प्राथमिकत पर एकत्र किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।डोर-टू-डोर कार्य हेतु तैनात संस्था मैसर्स ए. जी. एन्वायरो द्वारा नौएडा के ग्रामों से कूड़ा एकत्र करने हेतु आवश्यक 50 गाड़ियों के सापेक्ष मात्र 10 गाड़ियाँ ही तैनात की गई है, जिसके कारण कुछ ग्रामों के आस-पास में गंदगी दिखाई देती है। इसके अतिरिक्त उक्त एजेन्सी द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कम कूड़ा एकत्र किया जा रहा है, जिससे परिलक्षित होता है कि संस्था द्वारा पूर्ण क्षेत्र को कवर नहीं किया जा रहा है, जिस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा सम्बन्धित संस्था को वाहनों की संख्या बढ़ाने हेतु तथा पर्याप्त स्टाफ की तैनाती हेतु नोटिस जारी करने एवं हैवी पेनल्टी लगाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अनुबन्ध के अनुरूप कार्य न करने के दृष्टिगत भुगतान में से कटौती करने तथा अनुपालन न किये जाने की दशा में कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
नौएडा क्षेत्र के स्ट्रीट डॉग्स की जनसंख्या नियंत्रण हेतु 2 एजेन्सियों का चयन किया गया है, जिनके द्वारा माह जनवरी- 2022 से अब तक कुल 7406 डॉग्स का Sterilization तथा Vaccination किया जा चुका है। उक्त दोनों एजेन्सयों को नौएडा के स्ट्रीट डॉग्स की क्षेत्रवार Dog Sterilization की प्रभावी योजना तैयार करते हुए आगामी 15 दिनों में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त Pet Dogs का रजिस्ट्रेशन करने हेतु अब तक कुल 1419 Pet Dogs का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। Pet Dogs के Vaccination की सुविधा हेतु प्राधिकरण
द्वारा 3 बार निविदा आमंत्रित की जा चुकी हैं परन्तु कोई निविदा प्राप्त नहीं हो सकी है। संज्ञानित हुआ कि प्रश्नगत निविदा में सरकारी कार्यों का अनुभव की मांग की गई है, जो कि सम्बन्धित इच्छुक एजेन्सियों के पास उपलब्ध न होने के कारण वे निविदा में प्रतिभाग नहीं कर पा रही हैं। इस सम्बन्ध में निविदा की शर्तों में आवश्यक संशोधन करते हुए पुनः निविदा आमंत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया।
नौएडा क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले ई-वेस्ट कलेक्शन हेतु दो कम्पनियों यथा- ग्रीन एनेबल्ड आई.टी. सॉल्यूशन प्रा० लि० एवं आर.एल.जी. सिस्टम इण्डिया प्रा० लि० का चयन किया गया है, जिनके द्वारा माह जनवरी-2022 से अब तक कुल 6382.21 किग्रा० ई-वेस्ट का कलेक्शन किया जा चुका है। नौएडा क्षेत्र में ई-वेस्ट कलेक्शन की मात्रा में वृद्धि हेतु उक्त कम्पनियों के टोल-फ्री नम्बरों को और अधिक प्रचारित-प्रसारित करने के निर्देश दिये गये, ताकि नौएडावासी अपना ई-वेस्ट इन एजेन्सियों के माध्यम से निस्तारित करा सकें। इन एजेन्सियों के माध्यम से प्राप्त होने वाले राजस्व को नौएडा के खाते में जमा कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सफाई व्यवस्था में लगे हुए जो कर्मचारी निरन्तर अनुपस्थित चल रहे है, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाये।
9,317 total views, 2 views today