तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2020
1 min readग्रेटर नोएडा, 28 जून।
महानिदेशक, प्रांतीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ऋषि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2020 के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार जल, थल एवं वायु क्षेत्र में किये गये साहसिक कार्यों के आधार पर पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के संबंध में गाइडलाइन/दिशा निर्देश एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट https://dbtyas_youth.gov.in पर उपलब्ध है।*
*उन्होंने बताया कि अवार्ड मुख्यतः चार श्रेणियों में विभक्त किया गया है, लैंड एडवेंचर, वॉटर एडवेंचर, एयर एडवेंचर एवं लाइफटाइम अचीवमेंट लैंड, वॉटर एवं एयर एडवेंचर। आवेदक द्वारा लैंड, वाॅटर एवं एयर एडवेंचर क्षेत्र में विगत 3 वर्षों उत्कृष्ठ कार्य एवं नेतृत्व क्षमता अनुशासन तथा निरंतर उपलब्धियों की प्राप्ति की गई हो। आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन के उपरांत निर्धारित प्रारूप पर प्रस्ताव दिनांक 1 जुलाई 2021 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के कक्ष संख्या 311 विकास भवन गौतम बुद्ध नगर में उपलब्ध कराएं ताकि महानिदेशालय को भेजे जा सकें
2,202 total views, 2 views today