गौतमबुद्धनगर पुलिस ने तीन चोरों से बरामद की 16 बाइक और दो कार,
1 min read
-पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नगद पुरुस्कार देने की घोषणा
ग्रेटर नोएडा, 21 जुलाई।
20 जुलाई को थाना बिसरख पुलिस द्वारा 03 शातिर वाहन लुटेरे/चोर अभियुक्त 1.अंकित पुत्र सुन्दर सिंह निवासी दयालपुर, थाना मुरसान, जनपद हाथरस 2.सौरभ पुत्र राजकुमार निवासी कनावनी, थाना विजयनगर, जनपद गाजियाबाद 3.अभिषेक पुत्र महावीर सिंह बघेल निवासी गुडिया टीकुर, थाना सिरसांगज, जिला फिरोजाबाद को थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी-2 पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 01 स्विफ्ट कार, 01 सैन्ट्रो कार, 16 मोटरसाइकिल, 02 अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 अवैध छूरा बरामद किए गये है। अभियुक्तों के 02 साथी थाना बिसरख पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है। पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा द्वारा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है।
अभियुक्तों का विवरण
1.अंकित पुत्र सुन्दर सिंह निवासी दयालपुर थाना मुरसान जनपद हाथरस।
2.सौरभ पुत्र राजकुमार निवासी कनावनी थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
3.अभिषेक पुत्र महावीर सिंह बघेल निवासी गुडिया टीकुर थाना सिरसांगज जिला फिरोजाबाद।
-16 बाइक और दो कार बरामद की
1.01 स्विफट कार सफेद बिना नम्बर इंजन नं0 K12MN7249686 , चेसिस नं0 MBHCZC63SJ6181953 जो थाना रुपनगर दिल्ली के मु0अ0सं0 13075/2021 से सम्बन्धित है।
2.01 सैन्ट्रो गाडी रंग सिलवर रजिस्ट्रेशन नं0 डीएल 3 सीएजे 3166
3.01 मोटरसाइकिल बुलेट रंग इंजन नं0 U3S5C2JG194844 व चेसिस नं0 ME3U3S5C2JG229785 जो थाना इंद्रापुरम गाजियाबाद के ई-एफआईआर नं0 202100003760 पर पंजीकृत है।
4.01 मोटरसाइकिल बुलेट रंग काला बिना नम्बर, इंजन नं0 U3S5F1LG313273 व चेसिस नं0 ME3U3S5F1LG110902 है जो थाना माडल टाउन 1 क्राईम ब्रान्च दिल्ली के मु0अ0सं0 5097/21 से सम्बन्धित है।
5.01 मोटरसाइकिल बुलेट रंग सिल्वर बिना नम्बर, इंजन नं0 U3S5F1LH355447 व चेसिस नं0 ME3U3SF2LH939105 जो थाना माडल टाउन दिल्ली के मु0अ0सं0 13055/21 से सम्बन्धित है।
6.01 मोटरसाइकिल बुलेट रंग काला जिस पर UP 85 BD 649 की नम्बर प्लेट लगी है। इंजन नं0 U3S531HK165732 तथा चेसिस नं0 ME3U3S5C1HK510341 अंकित है जो थाना सकरपुर एम0वी0 थैफ्ट क्राईम ब्रान्च दिल्ली के मु0अ0सं0 001458/21 से सम्बन्धित है।
7.01 मोटरसाइकिल बुलेट रंग काला जिसपर DL 1SW 0893 की नम्बर प्लेट लगी है, इंजन नं0 U3S5C0DH304082 व चेसिस नं0 ME3U3S5C0DH304082 जो थाना आदर्श नगर दिल्ली के मु0अ0सं0 003204/21 से सम्बन्धित है।
8.01 मोटरसाइकिल स्पलैन्डर प्लस रंग काला जिसका रजि0 नं0 UP 14 CV 2168, इंजन नं0 HA10ERGHA59590, चेसिस नं0 MBLHA10CGGHA71106 जो थाना सेक्टर 58 नोएडा के मु0अ0सं0 655/2020 से सम्बन्धित है।
9.01 मोटरसाइकिल होन्डा साईन रजि0 नं0 HR 29 R 6737 , इंजन नं0 07EDME11664 , चेसिस नं0 07EDNF04446 जो थाना फेस 3 नोएडा के मु0अ0सं0 1422/2019 से सम्बन्धित है।
10. 01 मोटरसाइकिल बुलेट रंग काला रजि0 नं0 UP 14 DW 6719, इंजन नं0 U3S5C2JK264963 , चेसिस नं0 ME3U3S5C2JK297578 जो थाना इंद्रापुरम गाजियाबाद के मु0अ0सं0 1652/21 से सम्बन्धित है।
11.01 मोटरसाइकिल सुपर स्पलैन्डर रंग काला जिसपर UP 86 N 8053 की नम्बर प्लैट लगी है जिसके इंजन नं0 JA05FCG9C113737 व चेसिस नं0 MBLJA05EMG9C19185 है। जो थाना सकरपुर दिल्ली के मु0अ0सं0 17358/20 से सम्बन्धित है।
12.01 मोटरसाइकिल बुलेट रंग सिल्वर रजि0 नं0UP 22 AD 3307 इंजन नं0 U3S561HF039525 व चेसिस नं0 ME3U3S5C1HE875882
13.01 मोटरसाइकिल बुलेट रंग नीली रजिस्ट्रेशन नं0 DL 1 SAB 8486, इंजन नं0 U5S50HE197801, चेसिस नं0 ME3U5S5F1HE106912
14.01 मोटरसाइकिल बुलेट रंग लाल रजि0नं0 KA15X3737, इंजन नं0 U3S5C1GA088383 , चेसिस नं0 ME3U5SC1CA518738
15.01 मोटरसाइकिल अपाचे रंग सफेद रजि0नं0 UP 32 GE 9037 इंजन नं0 0F4CF2749460 व चेसिस नं0 MD634KE4XF273975
16.01 मोटरसाइकिल स्पलैन्डर रंग काला रजि0 नं0 DL 5 SAZ 8365 , इंजन नं0 HA10ASHCE0985 , चेसिस नं0 MBLHAR073HHC52424
17.01 मोटरसाइकिल स्पलैन्डर रंग काला जिसपर UP 85 AD 9899 की नम्बर प्लेट लगी है, इंजन नं0 HA10ELE9A10796 , चेसिस नं0 MBLHA10A3E9A05893 है।
18. 01 मोटरसाइकिल स्पलैन्डर रंग काला जिसपर UP 16 AV 500 की नम्बर प्लैट लगी है चेसिस नं0 MBLHA10ASDHF84159 अंकित है।
2,303 total views, 2 views today