ग्रेटर नोएडा : अब पीओएस मशीन से मौके पर भरें जुर्माना और इनर्ट वेस्ट का शुल्क
1 min read-बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए ग्रेनो प्राधिकरण की पहल
-बैंक जाकर चालान भरने की झंझट से मिली निजात
ग्रेटर नोएडा, 20 जुलाई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए जुर्माने की रकम व इनर्ट वेस्ट का शुल्क पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन से जमा करने की सुविधा शुरू कर दी है। अब वे मौके पर ही जुर्माने की राशि व इनर्ट वेस्ट का शुल्क इस मशीन से जमा कर सकते हैं। बैंक जाकर चालान जमा करने की झंझट से निजात मिल गई है।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 के मुताबिक सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को अपने कूड़े का निस्तारण खुद से करना होता है। अगर बल्क वेस्ट जनरेटर खुद से कूड़े का प्रबंधन नहीं करते हैं तो प्राधिकरण के जनस्वाथ्य विभाग की टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करती है और उचित प्रबंधन न मिलने पर जुर्माना भी लगाती है। प्राधिकरण बल्क वेस्ट जनरेटरों का सिर्फ 7 से 10 फीसदी इनर्ट वेस्ट ही उठाता है। इसके एवज में निर्धारित शुल्क भी देना पड़ता है। सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को इनर्ट वेस्ट उठवाने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान बैंक जाकर चालान के जरिए करना पड़ता था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर जनस्वास्थ्य विभाग ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर पीओएस मषीन से ये दोनों शुल्क जमा करने की सुविधा शुरू कर दी है। इस मशीन के जरिए बल्क वेस्ट जनरेटर मौके पर ही चेक, कैश या फिर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। ये मशीन सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों दे दी गई है। जिसको भी इनर्ट वेस्ट उठवाना हो या फिर चालान का पैसा जमा करना हो, वे इसके जरिए भुगतान कर सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीजीएम सलिल यादव ने बताया कि 18 जुलाई से इस मशीन से जुर्माना जमा कराने व इनर्ट शुल्क जमा कराने की शुरुआत कर दी गई है। सेक्टर डेल्टा टू स्थित बिथानी कॉन्वेंट स्कूल ने इस मशीन से इनर्ट वेस्ट का भुगतान कर दिया है। उन्होंने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से इनर्ट वेस्ट उठवाने के लिए शुल्क का भुगतान इसी मशीन से करने की अपील की है।
4,177 total views, 2 views today