सोनिया गांधी को सम्मन के विरोध में नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में दिल्ली की सड़क पर प्रदर्शन
1 min readनोएडा, 21 जुलाई।
नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के ई॰डी॰ के सम्मन के विरोध में नोएडा कांग्रेस के सेकडो कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में लक्ष्मी नगर में विकास मार्ग पर V3S मॉल के चोराहे पर घंटो जाम लगाकर मोदी व भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि मोदी सरकार देश में लोकतंत्र को खत्म करके पुलिस स्टेट में तब्दील कर दिया है विपक्षी पार्टी के नेताओं को बदनाम करने डराने धमकाने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर आम जनता की आवाज को दबाना चाहती है ..
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सोनिया गांधी जी मोदी की तानाशाही से डरने वाली नहीं है। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता लड़ेगा लोकतंत्र के लिए।
इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,पीसीसी बबली नागर,पीसीसी देवेन्द्र भाटी,विदित चौधरी,वीर सिंह चौधरी,मुकेश यादव,उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी,चरण सिंह यादव,महासचिव सोनू प्रधान,महासचिव जितेन्द्र चौधरी,सचिव कैप्टन हरलीन बाज़वा,आदि कांग्रेसी शामिल थे
9,594 total views, 2 views today