नोएडा शहर की बदहाल बिजली व्यवस्था कैसे सुधरे, फोनरवा कार्यालय में एमडी पीवीवीएनएल के साथ हुआ मंथन
1 min readनोएडा, 24 जुलाई।
नोएडा शहर की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने शनिवार को प्रबंध निदेशक , पीवीवीएनएल, श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी के साथ FONRWA OFFICE में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अभियंता श्री वी एन सिंह जी,अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य,नंद लाल व सभी अधिशाषी अभियंता, एसडीओ एवं 75 से अधिक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी उपस्थित थे।
75 सेक्टरो के प्रतिनिधि हुए शामिल
ज्यादातर सेक्टरों के पदाधिकारियों की शिकायत थी कि उनके यहां ट्रांसफार्मरों, लाइनों, जंग खाए हुए खंभों, बेकार फीडर जंक्शन/पैनल बॉक्स,मीटर बॉक्स आदि की हालत काफी खराब है। इसके कारण आये दिन घरों में फ्लकचुएशन होती रहती है जिसके कारण लोगों के घरों के उपकरण फूंक रहे हैं । अतः बिजली की सुचारू सप्लाई के लिए आवश्यक है कि इन उपकरणों को जल्दी से जल्दी बदला जाए अथवा ठीक किया जाये।
समय से नही होती पेड़ों की छंटाई
समय पर पेड़ों की छटाई ना होना स्टाफ की कमी और तथा ट्रांसफार्मर के ऊपर अधिक लोड होना, बार-बार बिजली का जाना।इसके साथ साथ समय पर पेड़ों की छटाई ना होना,स्टाफ की कमी और ट्रांसफार्मर के ऊपर अधिक लोड होना व ट्रांसफार्मर में ऐसीबी इक्विपमेंट न लगने से पूरे सेक्टर की बिजली बंद होना, बार-बार बिजली का जाना आदि समस्याओं से अवगत कराया ।
जरा सी आंधी बारिश में क्यों बन्द हो रही बिजली
श्री योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि नोएडा शहर में बिजली की समस्या लगातार बढ़ रही है अतःबिजली आपूर्ति में सुधार के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हल्की सी बरसात या हवा चलने पर बिजली की आपूर्ती बंद कर दी जाती है। थोड़ी सी आँधी चलने से तार टूट जाते हैं। जिससे सेक्टरों में घंटो बिजली की आपूर्ती बंद रहती है। उन्होंने कहा कि इसका हल सिर्फ बिजली की केवल भूमिगत की जाये। तभी इस समस्या का समाधान होगा।हर महीने आरडब्ल्यूए के साथ एसडीओ व अधिशाषी अभियंता के साथ मीटिंग होनी चाहिए।
बिजली मीटरों की क्वालिटी खराब
महासचिव के के जैन ने कहा कि बिजली के मीटरों क्वालिटी खराब है। आईसी में खराबी आते ही मीटर की रीडिंग एक दम बढ़ जाती है जोकि निवासियों के लिए बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तुलना में नोएडा में लाइन लॉस न्यूनतम है।
नोएडा में राजस्व वसूली प्रति यूनिट और प्रतिशत के आधार पर दोनों में सबसे अधिक है और प्रति यूनिट वसूली बहुत अधिक है।इसके बाबजूद नोएडा की विधुत आपूर्ति व्यवस्था बहुत खराब है ।इसमें मूलभूत सुधार की आवश्यकता है ।
नोएडा में सुधार के लिए भेजा है 32 करोड़ का प्रस्ताव
प्रबंध निदेशक श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने पदाधिकारियों की बातों को गंभीरता से सुना और नोट भी किया और सभी समस्याओं का जवाब भी दिया। उन्होंने आश्वासन दिया किजंग खाए हुए खंभों, बेकार फीडर जंक्शन/पैनल बॉक्स,मीटर बॉक्स आदि को समयबद्ध तरीक़े से बदला जाएगा ।उन्होंने कहा इन कार्यों के साथ-साथ अन्य आवश्यक कार्यों के लिए लिए नोएडा बिजली विभाग द्वारा ₹32 करोड़ का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजा गया है।
सभी क्षेत्र में लगे ट्रांसफॉर्मर के लोड चेक करें
उन्होंने सभी अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि वे अपने अपने एरिया में ट्रांसफार्मर का लोड नोट चेक करें अगर ट्रांसफॉर्मर का लोड बढ़ाने और एसीबी आदि की आवश्यकता है उसका प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजें ।इसकी स्वीकृति मिलते ही चार-पांच महीने में इस तरह के सभी कार्य किए जाएंगे।
एसडीओ महीने में एक बार आरडब्ल्यूए के साथ मीटिंग जरूर करें
पेड़ों की छंटाई समय बद्ध तरीके से की जाए और इसके लिए अगर कोई इक्विपमेंट की जरूरत है तो उसको खरीदा जाए। कहा कि नोएडा में स्टाफ आवश्यकता से अधिक है उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि वे अपने कर्मचारियों अनुशासन से कार्य करवाएं । उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आदेश निकाला जाएगा जिसमें कि एसडीओ महीने में एक बार और अधिशाषी अभियंता तीन महीने में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करें।
उन्होंने बताया कि अभी 1 जुलाई से यूपीपीसीएल की पोर्टल पर उपभोक्ता को अपने बिल संबंधी शिकायत को ऑनलाइन दर्ज करने तथा अन्य सूचनाओं तथा शिकायत का स्टेटस जान सकते हैं।
बिजली सप्लाई ट्रांसमिशन डिपार्टमेंट बन्द करता है
तेज हवा और बरसात में बिजली विभाग द्वारा बिजली बंद होने की समस्या का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उस समय बिजली ट्रांसमिशन डिपार्टमेंट द्वारा बंद की जाती है जिससे हमारे बिजली घर की बिजली की आपूर्ति बंद हो जाती है । उन्होंने कहा की जल्दी ही उनके साथ मीटिंग की जाएगी कि उनका विभाग बिजली बंद ना करें क्योंकि हमारे बहुत से बिजली घर और सब स्टेशन में अंडरग्राउंड केवल होती है जिससे हम कुछ सेक्टरों में बिजली की आपूर्ति जारी रख सकते हैं । नोएडा में अंडरग्राउंड केबल बिछाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में कोई कमिटमेंट नहीं करूंगा परंतु जल्दी ही हम नोएडा प्राधिकरण के साथ मीटिंग करेंगे और इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे।
इस अवसर पर
अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, ओ पी यादव,विजय भाटी,कोषाध्यक्ष अशोक मिश्रा,गोविन्द शर्मा, योगेश शर्मा, अशोक त्यागी, देवेंद्र चौहान, प्रदीप वोहरा, जयपाल सिंह, अनिल चौहान, अंजना भागी, प्रदीप मिश्रा भूषण शर्मा,दिनेश भाटी, डॉ. डी शर्मा, सुखदेव शर्मा, लक्ष्मी नारायण, एन के सोलंकी, आरपी सिंह, पवन गोयल, दिलीप मिश्रा, सुशील यादव, राजीव शर्मा, आरके उप्रेती, ऋषि पाल अवाना
अनिल गुप्ता, टी एस अरोरा, रामपाल भाटी, टी सी गौड़, कविता जमील, जेंटर सिंह, कोशिंदर यादव, अशोक शर्मा, राजीव अग्रवाल, विद्यासागर, बी एस नेगी, आनंद चौहान, दीपक शर्मा तथा बड़ी संख्या में आरडब्लूए के पदाधिकारी व बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
12,392 total views, 2 views today