नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा : सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल करने वाला गैंग गिरफ्तार, 500 लीटर डीजल बरामद

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 25 जुलाई।

ग्रेटर नोएडा में कासना पुलिस ने खडे वाहनों से डीजल/पेट्रोल चोरी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय तेल चोरों को 500 लीटर डीजल व घटना में प्रयुक्त 04 वाहन व अन्य उपकरणो सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 24 जुलाई को थाना कासना पुलिस द्वारा, खडे वाहनों से डीजल/पेट्रोल चोरी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय तेल चोरों 1. देवराज भाटी उर्फ मनोज पुत्र हरिश्चन्द्र 2. कलुआ पुत्र अव्दुल करीम 3. नितिन पुत्र लखमी सिंह को घटना में प्रयुक्त एक टाटा एसीई छोटा हाथी यूपी 13बीटी 2606, 01 आयसर कैन्टर नं0 एचआर 38 वी 1646, 02 मो0सा0 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर क्रमशः यूपी 16 बीएक्स 6917 व यूपी 16 डीएफ 8527 तथा 6 ड्रम प्लास्टिक के ,6 प्लास्टिक की बाल्टी, एक छोटा ड्रम ,तीन तेल कुप्पी, 5 प्लास्टिक के पाइप व लगभग 500 लीटर डीजल सहित सिरसा कट से गिरफ्तार किया गया है।

ऐसे करते थे चोरी

पुलिस के अनुसार 24 जुलाई को श्री नानक चन्द्र पुत्र मदनपाल द्वारा वादी के ट्रक न0यूपी 13 एटी 4446 से तथा वादी श्री गुरुचरण पुत्र भुप किशोर के ट्रक न0 यूपी 14 एचटी 1132 से दिनांक 23/07/2022 को अज्ञात चोरो द्वारा डीजल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना कासना पर क्रमशः मु0अ0सं0 176 /2022 धारा 379 भादवि एवं मु0अ0सं0 177 /2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किये गये थे, जिसमें थाना कासना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि0 की वृद्धि की गयी है। अभियुक्तों द्वारा चोरी किए गये डीजल/पेट्रोल को सडक पर चलने वाली गाडियो को पैट्रोल पम्प से कम दाम पर बेचकर अवैध धन अर्जित करते है ।

अभियुक्त का विवरण

1.कलुआ पुत्र अव्दुल करीम निवासी ग्राम छौलस थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर।
2. देवराज भाटी उर्फ मनोज पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी ग्राम सैंथली थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर।
3. नितिन पुत्र लखमी सिंह नि0 सेन विहार गली नं0 12 विजय नगर थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद।

अभियुक्त कलुआ पुत्र अब्दुल करीम

1. मु0अ0सं0 176 /2022 धारा 379,411 भादवि0 थाना कासना गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0 177 /2022 धारा 379,411 भादवि0 कासना गौतमबुद्धनगर
3. मु0अ0सं0 829 /2019 धारा 379,411 भादवि0 थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
4. मु0अ0सं0 830 /2019 धारा 379,411 भादवि0 थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
5. मु0अ0सं0 831 /2019 धारा 379,411 भादवि0 थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
6. मु0अ0सं0 08 /2020 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर

अभियुक्त देवराज भाटी उर्फ मनोज पुत्र हरिश्चन्द्र

1.मु0अ0सं0 176 /2022 धारा 379,411 भादवि0 थाना कासना गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0सं0 177 /2022 धारा 379,411 भादवि0 कासना गौतमबुद्धनगर

अभियुक्त नितिन पुत्र लखमी सिंह

1. मु0अ0सं0 176 /2022 धारा 379,411 भादवि0 थाना कासना गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0 177 /2022 धारा 379,411 भादवि0 कासना गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण

1. 01 टाटा एसीई छोटा हाथी नं0 यूपी 13 बीटी 2606
2. 01 आयसर कैन्टर नं0 एचआर 38 वी 1646
3. 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर नं0 यूपी 16 बीएक्स 6917
4. 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर नं0 यूपी 16 डीएफ 8527
5. 6 ड्रम प्लास्टिक, 6 प्लास्टिक की वाल्टी एक छोटा ड्रम, तीन तेल कुप्पी, 5 अदद प्लास्टिक के पाइप
6. लगभग 500 लीटर डीजल।

 11,004 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.