गौतमबुद्ध नगर पुलिस को सैल्यूट, दादरी के निकट आत्महत्या करने नहर में कूदी गर्भवती महिला को बचाया
1 min read
थाना दादरी पुलिस व पीआरवी पुलिसकर्मियों द्वारा नहर में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही महिला की नहर में कूदकर बचाई जान
गौतमबुद्धनगर, जुलाई।
थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत कंट्रोल रूम के माध्यम से पीआरवी 1869 पर तैनात पुलिसकर्मियों को 22 जुलाई की सुबह सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला उम्र लगभग 35 वर्ष जो गर्भवती है, कोर्ट के पुल के पास बड़ी नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रही है। उक्त सूचना पाकर थाना दादरी पुलिस व पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आत्महत्या करने का प्रयास कर रही महिला को तुरंत नहर में कूदकर बाहर निकाल लिया। पुलिस द्वारा उक्त महिला को सीएचसी दादरी भेज दिया गया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
1,462 total views, 2 views today