दिल्ली में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया नोएडा महानगर कांग्रेस नेताओं ने
1 min read![](https://noidakhabar.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220805-WA0565-1024x596.jpg)
नई दिल्ली, 5 अगस्त।
नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा कांग्रेस के सैकडो कार्यकर्ताओ ने दिल्ली जाकर महंगाई,बेरोज़गारी,अग्निपथ योजना व आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के ख़िलाफ़ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन में हिस्सा लिया।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि आज देश में जिस तरह से महग़ाई बढ़ रही है उसके कारण देश का किसान,गरीब,मज़दूर,मध्यवर्गीय परिवार अपने परिवार का लालन पालन करने में असमर्थ है। जिसके कारण आये दिन हज़ारों की संख्या में आम जनमानस आत्महत्या करने पर विवश हो रहा है।यह देश विरोधी भाजपा की सरकार आये दिन डीज़ल,पट्रोल व खाद्य सामग्री की दरो को अनाप सनाप बढ़ाते हुए आम जनता को परेशान व आत्महत्या करने पर विवश कर रही है।
इस अवसर पर रिज़वान चौधरी ने कहा कि जब से ये भाजपा की सरकार आयी है तभी से महँगाई आसमान छू रही है लेकिन ये गूंगी बहरी सरकार जिसके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।ये सिर्फ़ अपने चंद क़रीबी उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए योजनाएं बनाती है।इस अवसर पर जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए इन्होंने अग्निपथ योजनाओं जो कि युवाओं के भविष्य को अंधकार में डुबोना का काम किया है यह योजना युवाओं को बर्बाद करने की एक सोची समझी स्कीम है।जिस तरह से जनविरोधी सरकार आम जनमानस की आवश्यक वस्तुओं पर अनाप सनाप जी॰एस॰टी॰ लगाने का काम कर रही है जिसके कारण आवश्यक वस्तु हुए आम जनमानस की पहुँच से बाहर हो चुकी है।ऐसी जनविरोधी सरकार को तत्काल प्रभार से बर्खास्त किया जाना चाहिए इस अवसर पर मुख्य रूप से नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,पीसीसी सदस्य बबली नागर,पीसीसी सदस्य देवेन्द्र भाटी,पीसीसी फिरे सिंह नागर,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चरण सिंह यादव,पुरशोत्तम नागर,रिज़वान चौधरी,जितेंद्र चौधरी,हरेन्द्र शर्मा,सोनू प्रधान,कैप्टन हरलीन बाज़वा,एसकेएस राणा,रामकुमार शर्मा,आरके प्रथम,उदयवीर यादव,नवीन यादव,आदि सेकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
19,658 total views, 2 views today