नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा शहर को सफाई मित्र सुरक्षित शहर घोषित किया गया

1 min read

नोएडा, 17 अगस्त।

नौएडा प्राधिकरण विकास के नित नये आयाम तय कर रहा है। इसी कड़ी में प्राधिकरण द्वारा आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार (MoHUA) की गाईडलाईन के अनुसार नौएडा शहर को “Safaimitra Surakshit Shahar” स्वघोषित किया है।

आज नौएडा प्राधिकरण द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शहर को साफ सुथरा रखने में अहम भूमिका निभाने वाले प्राधिकरण में तैनात सफाईमित्रों एवं मशीनों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गयी। नौएडा शहर सीवर सफाई में तैनात 175 सफाईमित्र एवं सभी प्रकार की सीवर मशीनरी यथा सुपर सकर, हाईड्रो जैटिंग, हाईड्रो सकिंग, मेनहोल डीसिल्टर, रूट कटर, पॉवर बकेट मशीन एवं पी.पी.ई./ सेफ्टी गियर (Saftey Jacket, Oxygen Mask, Safety Helmet, Safety body clothing, full body wader suits, breathing apparatus, safety body harness, oxygen cylinder) से सुसज्जित है। सफाईमित्रों के हाथों में एवं मशीनों पर तिरंगा लगाकर तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा सेक्टर-25 स्पाईस मॉल से शशि गोल चक्कर होते हुए सैक्टर-37 जल / सीवर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। नौएडा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के संकल्प को पूर्ण करते हुए नौएडा क्षेत्र में सभी सीवर सम्बन्धित कार्य को शत प्रतिशत मशीनों के माध्यम से कराया जा रहा है। नौएडा प्राधिकरण क्षेत्र में सीवर सफाई कार्यों में लगे सफाईमित्रों के कल्याण के दृष्टिगत प्राधिकरण ने सभी सफाईमित्रों के ई.एस.आई. ई.पी.एफ, एवं बैंक खाते खोले गये एवं समय – 2 पर मशीनों के साथ कार्य किये जाने की ट्रेनिंग पूर्ण करायी गयी।

 11,656 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.