सांसद डॉ महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जरूरतमंद को राशन बैग वितरित किया
1 min read
नोएडा, 23 जुलाई।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का निशुल्क खाद्यान्न सरकार द्वारा तैयार किए गए बैग में उपलब्ध कराया जा रहा है और संबंधित बैग पात्र लाभार्थियों को निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि राशन कार्ड धारक सरकार द्वारा दिए गए बैग में अपना खाद्यान्न ले जा सके। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में इस कड़ी में आज आपूर्ति विभाग एवं सूचना विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर 20 नोएडा में प्रयाग दत्त राशन डीलर की दुकान पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा के द्वारा 20 पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा तैयार किए गए निशुल्क बैग में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। यह कार्यक्रम जनपद में निरंतर स्तर पर संचालित है और सभी राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा तैयार किया गया बैग निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वह अपना निशुल्क खाद्यान्न संबंधित बैग में ले जा सके। इस कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, बीजेपी नेता संजय बाली, धर्मेंद्र गुप्ता, बृजेश पाल, सुशील तिवारी, गोविंद चन्द पांडेय व आसिफ आदि मौजूद थे।
2,220 total views, 2 views today