समाजवादी पार्टी के विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने पेंशन छोड़ने का ऐलान किया, पीएम को लिखा पत्र
1 min read
लखनऊ, 23 जुलाई।
समाजवादी पार्टी के महमूदाबाद से विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा के फैसले ने देश की राजनीति में खलबली मचा दी है। उन्होंने पेंशन त्यागने का निर्णय लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उनका यह पत्र अब वायरल हो गया है। वे लिखते है जब केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन बन्द कर दी है तो जनप्रतिनिधि पेंशन क्यो ले रहे हैं। यह पत्र ऐसे समय मे लिखा है जब संसद का सत्र चल रहा है। कोरोना, महंगाई और अर्थव्यवस्था की स्थिति अच्छी ना होने की वजह से आम आदमी पर टैक्स का बोझ बढ़ाया जा रहा है। नरेंद्र सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री से कहा है कि या तो केंद्रीय कर्मियों व अन्य सरकारी कर्मियों की पेंशन की सुविधा बहाल हो या सभी सांसद, विधायक अपनी पेंशन त्याग दे।
4,021 total views, 2 views today