जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर नोएडा के गांवों में स्वामित्व योजना हुई लागू, बोर्ड में प्रस्ताव पारित
1 min read-शीघ्र मिलने लगेगा नोएडा के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ
-नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपनी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव किया पारित
-वर्षों से ग्रामों में निवास कर रहे ग्राम वासियों को मिलेगा मालिकाना हक
-सर्वे के बाद घरौनियों का किया जाएगा वितरण
-जनपद के अन्य प्राधिकरण भी जल्द करेंगे इस योजना को लागू
नोएडा, 22 अगस्त।
माह जुलाई 2022 में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने लखनऊ प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जनपद गौतमबुद्धनगर के 70 प्रतिशत ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ न मिल पाने के बारे में अवगत कराया था। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने शासन को उपरोक्त महत्वपूर्ण योजना का लाभ जनपद गौतमबुद्धनगर के प्राधिकरणों के अंतर्गत आने वाले ग्रामों को दिए जाने हेतु निर्देशित किया था।
इसी क्रम में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की मांग पर शासन द्वारा तीनों प्राधिकरणों को उपरोक्त योजना का प्रस्ताव पारित कराकर शासन को भेजे जाने हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड में यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। अन्य प्राधिकरण भी शीघ्र प्रस्ताव शासन को भेजेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ जनपद के सभी ग्रामवासियों को मिल पाएगा।
11,829 total views, 2 views today