घर मे टायल लगाने आया था, ब्लैकमेलिंग कर 50 लाख रुपये मांगने लगा, गिरफ्तार
1 min read
-थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा डरा धमकाकर धन की वसूली करने के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।
गौतमबुद्धनगर, 23 अगस्त।
थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा दिनांक 23.08.2022 को अभियुक्त विष्णु पुत्र नत्थी राम निवासी ग्राम गुलावध थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा को खेडा अण्डरपास पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ । अभियुक्त थाना जेवर ,गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 280/2022 धारा 385/506 भादंवि व 66डी आई.टी. एक्ट में वांछित चल रहा था।
घटना का विवरण
वादी मुकदमा द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जो कि उनके घर मे टायल्स लगाने आया था। 3 दिन काम करने के दौरान उसके द्वारा वादी की नाबालिग बेटी का फोन न0 लेकर उनकी बेटी से फोन पर वार्ता कर तथा फर्जी फेसबुक आई0डी0 बनाकर परिवार को धमकी देना तथा उनकी बेटी के फोटो आदि को वायरल करने के नाम पर 50 लाख रूपये की मांग करने की सूचना पर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0स0 280/2022 धारा 385/506 भादंवि व 66डी आई.टी एक्ट के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था । उपरोक्त अभियोग की विवेचना उच्चाधिकारियो के आदेश से प्रभारी निरीक्षक थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर के सुपुर्द हुई थी । दौराने विवेचना मो0नं0 के धारक का नाम विष्णु पुत्र नत्थी राम निवासी ग्राम गुलावध थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा प्रकाश में आया ।
6,855 total views, 2 views today