सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 10 सेकंड में ध्वस्त हो गए नोएडा के ट्विन टावर, सुर्खियों में रहा नोएडा
1 min readनोएडा, 28 अगस्त।
मा० उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश दिनांक 31.08.2021 के क्रम में भूखण्ड संख्या- जीएच-04, सैक्टर-93ए, नौएडा पर निर्मित ट्विन टावर्स को श्री योगी आदित्यनाथ मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश के निर्देशन में नौएडा प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक 28.08.2022 को दोपहर 02.30 बजे मुम्बई की मै० एडिफाईस इंजीनियरिंग तथा साउथ अफ्रीका की जेट डिमॉलिशन एजेन्सी के माध्यम से सुरक्षित ध्वस्तीकरण किया गया। बटन दबाने का कार्य मैo एडिफाईस इंजीनियरिंग की पांच सदस्यीय टीम द्वारा किया गया। टीम के साथ एक पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे। बटन दबाने के 15 मिनट के बाद मै० एडिफाईस इंजीनियरिंग द्वारा यह घोषणा की गयी कि ध्वस्तीकरण सुरक्षित रूप से पूर्ण कर लिया गया है। उक्त घोषणा के उपरान्त प्राधिकरण की सभी टीमें हरकत में आ गयी तथा ध्वस्तीकरण के फलस्वरूप उत्पन्न हुई धूल को साफ करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। सम्पूर्ण ध्वस्तीकरण प्रक्रिया में 10 सेकेण्ड से भी कम समय लगा।
प्राधिकरण द्वारा पहले से ही सुरक्षित ध्वस्तीकरण की तैयारी की गयी थी। ध्वस्तीकरण के पश्चात् प्रभावित सड़कों व आस-पास की सोसायटीज में लगभग 100 वाटर टैंकर, 22 एन्टी स्मॉग गन 06 स्वीपिंग मशीन, 20 ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा हैल्थ विभाग एवं उद्यान विभाग के लगभग 500 कर्मचारियों को तैनात किया गया था। सड़कों पर जमी धूल को साफ करने के लिए प्राधिकरण द्वारा टैंकर्स का प्रयोग किया गया। स्वीपिंग मशीन का प्रयोग करके भी सड़कों को साफ किया गया। ध्वस्तीकरण के उपरान्त ही स्मॉग गन वाटर स्प्रिंकलर से छिडकाव किया गया।
वाटर टैंकर, स्वीपिंग मशीन एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़क की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एक्सप्रेस-वे को प्रारम्भ कर दिया गया है। ट्विन टॉवर्स के नजदीक स्थित इम्राल्ड कोर्ट तथा एटीएस विलेज में भी सफाई का कार्य किया गया।
उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्थल के समीप 06 स्थानों पर वायु गुणवत्ता यंत्र लगाये गये, जिससे प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर ध्वस्तीकरण से पूर्व एवं पश्चात् वायु गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की गयी। प्राधिकरण द्वारा स्थापित इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम के साथ लगे वायु गुणवत्ता की मॉनिटरिंग के उपकरणों से भी रियल टाईम वायु गुणवत्ता के आंकडे प्राप्त हो रहे है। उoप्रo प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अवगत कराया गया है कि दिन में 02.00 बजे तथा 03.00 बजे वायु गुणवत्ता के पीएम 10 व पीएम 2.5 के आंकड़े समान प्राप्त हुए है।
सड़कों एवं पार्को की सफाई का कार्य शीघ्र पूर्ण हो जायेगा तथा इम्राल्ड कोर्ट एवं एटीएस विलेज के निवासी सायंकाल 07.00 बजे से अपने – अपने आवास में आना प्रारम्भ कर सकते है।
प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण हेतु जो योजना बनायी गयी थी, उसी के अनुसार ध्वस्तीकरण का कार्य पूर्ण हुआ है। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में एटीएस विलेज की लगभग 10 मी० बाउण्ड्री वॉल क्षतिग्रस्त हुई है तथा ट्विन टॉवर्स की ओर के कुछ टॉवर्स के शीशे टूट गये है।मै० एडिफाईस इंजीनियरिंग द्वारा एटीएस की क्षतिग्रस्त बाउण्ड्री वॉल को शीघ्र ही बना दिया जायेगा तथा टूटे हुए शीशों को Replace कर दिया जायेगा। इम्राल्ड कोर्ट को इस पूरी ध्वस्तीकरण प्रक्रिया में कोई नुकसान नही हुआ है
इस ध्वस्तीकरण से पूर्व नौएडा प्राधिकरण ने कई प्रकार की तैयारियाँ की थी, जिनमें मुख्यतः ट्विन टॉवर्स के चारों ओर 500 मी० की परिधि में निषिद्ध क्षेत्र का निर्धारण, प्रभावित क्षेत्र के भवनों को खाली कराया जाना, बीमा, ध्वस्तीकरण के उपरान्त उत्पन्न हुए मलबे के निस्तारण की व्यवस्था, एक्सप्रैस-वे को दोपहर 02.00 बजे से 03.00 बजे तक बन्द कर दिया जाना,
जानवरों एवं Stray animals को स्थल से हटा दिया जाना सम्मिलित है। किसी अपरिहार्य स्थिति से निपटने के लिए फायर टैण्डर, एनडीआरएफ तथा अस्पतालों की व्यवस्था भी प्राधिकरण द्वारा की गयी थी।
प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण से पूर्व इम्राल्ड कोर्ट तथा एटीएस विलेज के स्ट्रक्चरल ऑडिट का कार्य सीबीआरआई की देखरेख में कराया गया था। स्ट्रक्चरल ऑडिट में जो भी कमियाँ पायी गयी थी, उनके निराकरण के उपरान्त ही सीबीआरआई द्वारा ग्रीन सिग्नल दिये जाने पर ध्वस्तीकरण की तिथि एवं समय निर्धारित किया गया था।
ध्वस्तीकरण के बाद प्राधिकरण एवं मै० एडिफाईस इंजीनियरिंग की टीम द्वारा संयुक्त स्थल निरीक्षण किया गया तथा यह पाया गया कि इम्राल्ड कोर्ट एवं एटीएस विलेज के स्ट्रक्चर में किसी भी प्रकार का डिफेक्ट नही है। केवल एटीएस विलेज की लगभग 10 मी0 बाउण्ड्री वॉल क्षतिग्रस्त हुई है एवं कुछ शीशे टूट गये है, जिनकी मरम्मत का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा ।
मा० उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में नौएडा प्राधिकरण की टीम द्वारा ट्विन टॉवर्स का सुरक्षित ध्वस्तीकरण सम्पन्न कराया गया।
6,687 total views, 2 views today