इनायतपुर रजवाहे की पटरी पर बनेगा मार्ग-धीरेंद्र सिंह, विधायक जेवर
1 min read-जेवर एयरपोर्ट के आसपास के दर्जनों ग्रामीणों को आवागमन की सुगमता हेतु इनायतपुर रजवाहे की पटरी पर होगा मार्ग का निर्माण कार्य
-17 करोड़ 51 लाख रुपए की धनराशि से होगा मार्ग का निर्माण कार्य
-जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के कारण बंद हुए मार्ग के विकल्प के रूप में काम आएगा यह मार्ग
जेवर, 28 अगस्त।
जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर जेवर सिकंदराबाद मार्ग को बंद कर दिया गया है, जिससे जेवर क्षेत्र के ग्राम कुरैव, रन्हेरा, नगला शाहपुर, कलूपुरा आदि दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को जेवर आने जाने में काफी परेशानियां हो रही थी, जिसे देखते हुए अब एक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो जेवर विधानसभा के गांव मारहरा से आरंभ होकर, ग्राम बंकापुर को जोड़ेगा, जिससे दर्जनों गाँव सीधे जेवर से जुड़ जाएंगे, जिससे लोगों को जेवर पहुंचने में सुगमता होगी तथा इस मार्ग में 17 करोड़ 51 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास के दर्जनों ग्रामीणों को इस मार्ग के बनने से सुगमता होगी तथा इस मार्ग में 17 करोड़ 51 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी।
4,233 total views, 2 views today