नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एटीएस सोसाइटी के अंदर से 7 दिन में मलबा हटाने का निर्देश दिया, किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
1 min readनोएडा,
मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में सुपरटैक इम्राल्ड कोर्ट सैक्टर-93ए में स्थित ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण 28.08.2022 को सफलतापूर्वक किया गया, जिसके उपरांत उत्सर्जित धूल इत्यादि को नौएडा प्राधिकरण की टीम द्वारा पूरे क्षेत्र में लगभग 500 मजदूर, मशीनरी, 100 वाटर टैंकर, 22 एन्टी स्मॉग गन 06 स्वीपिंग मशीन इत्यादि लगाते हुए साफ करा दिया गया था, परन्तु सोसाइटियों की वृहद सफाई कार्य हेतु सम्बंधित अधिकारियों को मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में आज भी प्रातः से सुपरटैक इम्राल्ड कोर्ट सोसाइटी एवं ए.टी.एस. विलेज सोसाइटी में लगातार सफाई का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा आज दिनांक 29.08.2022 को दोनों सोसाइटियों एवं ध्वस्तीकरण क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रधान महाप्रबन्धक, वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य) परियोजना अभियन्ता ( वर्क सर्किल-8 तथा सम्बंधित स्टाफ उपस्थित था। जन स्वास्थ्य – 1 ) एवं वरिष्ठ प्रबन्धक, सुपरटैक इम्राल्ड कोर्ट सोसाइटी का निरीक्षण किया गया, जिसमें सफाई का कार्य प्रगतिरत था। सुपरटैक इम्राल्ड कोर्ट सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा किये गये सफाई कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । सुपरटैक इम्राल्ड कोर्ट पदाधिकारियों द्वारा मांग की गई कि सफाई का कार्य एक दिन ओर कराया जाए, जिस हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी
द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सोसाइटी के अन्दर के सफाई कार्य ए०ओ०ए० की संस्तुष्टि से कराया जाए एवं सुनिश्चित कर लिया जाए कि ए०ओ०ए० सफाई कार्य से पूर्णतः संतुष्ट है एवं कोई समस्या नहीं है।
तदोपरान्त ए.टी.एस. विलेज सोसाइटी में निरीक्षण के समय ए०ओ०ए० के पदाधिकारियों द्वारा यह मांग की गई कि बाउण्ड्रीवाल वाल पर आये मलबे को शीघ्र हटाने की व्यवस्था कर दी जाए, जिससे कि सोसाइटी के निवासियों को असुविधा न हो एवं सफाई का कार्य एक दिन ओर कराया जाए, जिस हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सोसाइटी के अन्दर के सफाई कार्य ए०ओ०ए० की संस्तुष्टि से कराया जाए एवं सुनिश्चित कर लिया जाए कि ए०ओ०ए० सफाई कार्य से पूर्णतः संतुष्ट है एवं कोई समस्या नहीं है। मै० एडफिल को निर्देशित किया गया कि ए.टी.एस. विलेज की सोसाइटी की दीवार में आये मलबे को अगले 07 दिनों में साफ कराया जाए। ए०ओ०ए० द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सफलतापूर्वक ध्वस्तीकरण एवं तदोपरान्त नौएडा प्राधिकरण द्वारा सफाई इत्यादि के तेजी से कराये गये कार्यों हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
13,464 total views, 5 views today