आम आदमी पार्टी ने ग्रेटर नोएडा में दूसरे ट्विन टावर जैसे प्रोजेक्ट पर कार्रवाई ना होने पर उठाए सवाल
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 31 अगस्त।
आम आदमी पार्टी ने ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक के दूसरे प्रोजेक्ट जार सुईट ग्रुप हाउसिंग पर अभी तक कार्रवाई न करने के लिए अफसरों पर सवाल उठाए हैं आम आदमी पार्टी के नेता प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने इस पर केन्द्र व उ. प्र. सरकार को भ्रष्टाचार पर कार्रवाई का खुला चैलेंज किया है।
ए के सिंह ने इसका विस्तृत ब्योरा जारी करते हुए बताया कि सुपरटेक जार सुईट ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट जीएच-2, ओमिक्रांन-1 का आवंटन 2006 में हुआ। यहां 844 यूनिट का नक्शा पास किया गया। यहां बिल्डर ने कुल फ्लैट-1904 यूनिट बनाए हैं। इस तरह से बिना नक्शा पास के 1060 फ्लैट्स अवैध रूप से बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि
जांच मे पता चला है कि इस प्रोजेक्ट से जुड़े फ्लैट्स बायर्स 2014 से अब तक कार्रवाई के लिए सैकड़ों प्रार्थना पत्र प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, प्राधिकरण को दिए गए है। इस पर अभी कोई कार्रवाई नही हुई।
आप नेता ने आरोप लगाया कि इस मामले में कार्रवाई की जिम्मेदारी- 2014 से अब तक की सरकारों की है। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी तत्कालीन प्रमुख सचिव, औद्योगिक विभाग तथा सभी मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हैं ये सबूत उनके पास हैं और हर जगह देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि ट्विन टावर मा. सुप्रीम कोर्ट ने गिरवाए इसमे वर्तमान सरकार का कोई रोल नहीं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा की केन्द्र व राज्य दोनो सरकार अगर वाकई भ्रष्टाचार पर वार कर रहे है तो इस पर कार्रवाई करके दिखाए।
4,660 total views, 2 views today