नोएडा में बड़ा हादसा, क्रिकेट की गेंद निकालने सीवर में उतरे 5 युवकों में दो की मौत, तीन गम्भीर
1 min readनोएडा, 25 जुलाई।
थाना क्षेत्र सेक्टर 20 नोएडा के अंतर्गत सेक्टर 06 में क्रिकेट खेलते समय युवकों की गेंद जलबोर्ड के सीवर प्लांट के टैंक में चली गयी थी, जिसको निकालने के लिये 04 युवक टैंक में उतरने लगे तो मौके पर मौजूद जल निगम के ऑपरेटर बलराम सिंह द्वारा मना किया गया लेकिन चारों युवक एक-एक कर सीवर में उतर गए जिसके कारण गैस के प्रभाव में आकर बेहोश हो गये। ऑपरेटर ने तत्काल अपने प्रयास से उन्हें बाहर निकाला तथा पुलिस व स्थानीय लोगों को मदद के लिए बुलाया। मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चारों युवकों को तत्काल अस्पताल भेजा गया जहां 02 युवकों 1.संदीप पुत्र योगेन्द्र निवासी शर्मा मार्केट हरौला उम्र 22 वर्ष 2. विशाल कुमार श्रीवास्तव पुत्र सुनील कुमार श्रीवास्तव निवासी शर्मा मार्केट हरौला उम्र 27 वर्ष को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया तथा 02 युवकों को सफदरगंज अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
2,480 total views, 2 views today