जीजा के साथ मिलकर पति का अपहरण कराने वाली महिला समेत 4 अभियुक्त गिरफ्तार, हत्या की आशंका
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 25 जुलाई।
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा अपहरण के मामले में नामित अभियुक्ता 1. कविता पत्नी अजीत निवासी ग्राम गढी शहदरा सेक्टर-141 नोएडा थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर 2. मोहित पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी गांव जलालपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ वर्तमान पता अजीत पुत्र हरपत का मकान गांव गढी शहदरा सेक्टर 141 थाना सूरजपुर को दोनो को निवास से व प्रकाश में आये अभियुक्त 3. आदेश पुत्र स्व बिल्ला सिंह निवासी ग्राम गढी शहदरा सेक्टर-141 नोएडा थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर 4. कपिल पुत्र राधे सिंह निवासी ग्राम जलालपुर थाना पिसावा जनपद अलीगढ वर्तमान पता अजीत का किराये का मकान ग्राम गढी शहदरा सेक्टर-141 नोएडा थाना सूरजपुर को एफएनजी रोड गली शहदरा के पीछे से गिरफ्तार किया गया है तथा अभियोग में धारा 120 बी की वृद्धि की गयी।
अपहरण के बाद हत्या की आशंका, नही मिला शव
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि गुमशुदा व्यक्ति अजीत पुत्र हरपत निवासी ग्राम गढी शहदरा सेक्टर-141 नोएडा थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर की हत्या कर शव को कपला गांव झज्जर के पास गंग नगर में फेंक देने की बात बतायी जहां पर गुमशुदा व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड व आधार कार्ड घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गयी, गुमशुदा व्यक्ति का शव अभी बरामद नहीं हो सका, शव बरामदगी हेतु प्रयास किया जा रहा है।
अभियुक्तों का विवरण
1.कविता पत्नी अजीत निवासी, ग्राम गढी शहदरा सेक्टर-141 नोएडा थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर (गुमषुदा की पत्नी)
2.मोहित पुत्र बिजेन्द्र सिंह नि0-गांव जलालपुर थाना पिसावा जि0 अलीगढ हाल पता अजीत पुत्र हरपत का मकान गांव गढी शहदरा सै0-141 थाना सूरजपुर (किलर)
3.आदेश पुत्र स्व बिल्ला सिंह निवासी, ग्राम गढी शहदरा सेक्टर-141 नोएडा थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर (कविता का जीजा)
4. कपिल पुत्र राधे सिंह निवासी ग्राम जलालपुर थाना पिसावा जनपद अलीगढ हाल पता अजीत का किराये का मकान ग्राम गढी शहदरा सेक्टर-141 नोएडा थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर (सहयोगी)
1,514 total views, 2 views today