ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध होर्डिंग पर लगेगी एक लाख की पैनल्टी
1 min readग्रेटर नोएडा, 25 जुलाई।
ग्रेनो में अब सार्वजनिक सम्पत्तियों पर अवैध रूप से होर्डिग लगाना महंगा साबित होगा। इस सम्बंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से चेतावनी जारी कर दी गई है। ऐसी होर्डिंग पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस सम्बंध में नोटिस जारी करते हुए कहा है कि सभी संस्थाओं/इकाइयों को निर्देशित/सूचित किया जाता है कि ग्रेटर नोएडा परिक्षेत्र में सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध तरीके से होर्डिंग लगाने पर 1 लाख का अर्थदंड आरोपित किया जाएगा। पुनरावृत्ति पर पुनः दुगनी पेनल्टी आरोपित कर विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।
1,912 total views, 2 views today