नोएडा खबर

खबर सच के साथ

पलक झपकते मोबाइल छीनते थे, तीन बदमाश गिरफ्तार, 12 मोबाइल बरामद

1 min read

नोएडा, 15 सितम्बर।

थाना फेस- 3, नोएडा पुलिस द्वारा 3 शातिर मोबाइल स्नेचर / चोर गिरफ्तार किये गए हैं। उनके कब्जे से चोरी किये गये कुल 12 कीमती नये मोबाइल बरामद किये गए हैं

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना फेस 3 नोएडा की पुलिस द्वारा दिनांक 15.09.2022 को कम्पनी सौपरा ए 67, मेट्रो लाईन सेक्टर 64 के पास से मोटर साईकिल पर सवार 03 बडे शातिर मोबाइल स्नेचर / चोर 1. विनीत पुत्र सतीश कुमार नि0 म0नं0 108 गली नं0 3 कृष्णा नगर बागू थाना विजयनगर गाजियाबाद 2. सिद्धार्थ पुत्र अरविन्द नि0 म0नं0 110 ब्लाक ए सैक्टर 63 थाना सेक्टर 63 गौतम बुद्ध नगर 3. प्रिंस पुत्र भगवान दास नि0 म0न0 428 गली नं0 4 लठ्ठराम कालोनी थाना विजयनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से छीने /चोरी किये गये बेस कीमती 12 नये मोबाइल फोन व एक मोटर साईकिल नं0 यूपी 14 ईजैड 2539 को बरामद किया गया । उक्त पकड़े गये अभियुक्त पलक झपकते ही बड़ी सफाई से ई-रिक्शा व ओटो में बैठी सवारियों की जेब से फोन निकाल लेते थे व बीच रास्ते में उतर पर भाग जाते थे तथा मोटर साईकिल पर सवार होकर राह चलते लोगो से फोन छीन लेते थे । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा मु0अ0सं0 443/22 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. विनीत पुत्र सतीश कुमार नि0 म0नं0 108 गली नं0 3 कृष्णा नगर बागू थाना विजयनगर गाजियाबाद
2. सिद्धार्थ पुत्र अरविन्द नि0 म0नं0 110 ब्लाक ए सैक्टर 63 थाना सेक्टर 63 गौतम बुद्ध नगर
3. प्रिंस पुत्र भगवान दास नि0 म0न0 428 गली नं0 4 लठ्ठराम कालोनी थाना विजयनगर गाजियाबाद

बरामदगी का विवरण
1.चोरी किये गये 12 अदद मोबाइल फोन
2.एक अदद मोटर साईकिल नं0 यूपी 14 ईजैड 2539

 

 4,004 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.