गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले 600 पकड़े, 628 वाहन चालकों के ई चालान
1 min readनोएडा, 19 सितम्बर।
आप अगर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए। गौतम बुध नगर जिले में इन दिनों यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है और साथ ही सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों पर नकेल कसी जा रही है इसे लेकर गौतम बुध नगर पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया हुआ है और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर इस अभियान को तेज कर दिया है पिछले 24 घंटे में गौतम बुध नगर में शराब पीने वाले 600 लोग और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 628 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार 18/09/2022 को कमिश्नरेट में अभियान चलाते हुये संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों व व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी लेते हुए एवं नियमों का पालन ना करने वाले वाहनों के विरूद्ध ई चालान की कार्रवाई की गई। इसी क्रम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे 600 लोगों के विरुद्ध 290 आईपीसी के अंतर्गत कार्रवाई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 628 वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 09 वाहनों को सीज किया गया।
1,253 total views, 4 views today