ग्रेटर नोएडा में नवरात्रि पर माता की चौकी, डांडिया का आयोजन
1 min readग्रेटर नोएडा, 1 अक्टूबर।
ग्रेटर नोएडा स्थित वलेन्सीआ होम्ज़ सोसाइटी में नवरात्रि के अवसर पर “माता रानी की चौकी” का आयोजन शुक्रवार को बड़े ही भव्य एवं आलोकीक रूप में किया गया जिसमें सॉसाईटी के हर आयु वर्ग के निवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया । बच्चों, बहनों एवं माताओं ने नवरात्रि गरबा / डांडिया का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुज शर्मा, सुदीप कुशवाहा, अमित उन्निथन, श्रीकांत यादव, ऋषिकेश उपाध्याय, पेरी गर्ग, एच.एस.ढींगरा, सतेंद्र कुँवर, शशिकांत मिश्रा, भरत यादव, आकाश दीक्षित, चंदन जैसवाल, अमित राजपूत, हिमांशु बालियान, राजीव श्रीवास्तव, गौरव कुछल, पवन गुप्ता, दीपक गुप्ता, हरगोविंद गोदानी, बहन त्रिना जी और राहुल गर्ग समेत अन्य निवासियों का भी अहम योगदान रहा ।
3,888 total views, 2 views today