ग्रेटर नोएडा :बच्चे के अपहरण कांड में एक और बदमाश मुठभेड़ में मारा गया, फिरौती के 29 लाख बरामद
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 3 अक्टूबर।
ग्रेटर नोएडा में 2 अक्टूबर को 11 साल के बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने सोमवार की सुबह दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था और उनसे बच्चे को सकुशल मुक्त कराया था उसके बाद सोमवार को ही एक अन्य मुठभेड़ में पुलिस ने तीसरे बदमाश को भी घायल स्थिति में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके कब्जे से फिरौती के रूप में वसूली गई 29 लाख रुपए की नगदी भी बरामद कर ली घटना में शामिल चौथा बदमाश फरार है और पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। यह कार्य पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार दिनांक 02.10.2022 को थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र से 01 बच्चे का बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया था जिसमें दिनांक 03.10.2022 को पुलिस मुठभेड के उपरान्त 02 बदमाशों को घायल अवस्था में चुहडपुर अण्डरपास के पास सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया था जिसमें 02 बदमाश 1. शिवम व विशाल पाल फरार थे। थाना ईकोटेक प्रथम, दादरी व थाना बीटा 2 पुलिस टीम द्वारा लगातार जानकारी की जा रही थी जिसमें बीटा 2 पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान अभियुक्त शिवम को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया था जहां उसे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। अभियुक्त विशाल पाल मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से फिरौती के रकम 29 लाख रूपये बरामद किये गये है तथा 01 मोटर साइकिल, मोबाइल फोन, 01 पिस्टल व कारतूस, सिम कार्ड आदि बरामद किये गये हैं।
3,890 total views, 4 views today