विद्या के भरोसे ट्रस्ट ने जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाई दीवाली, खिल उठे चेहरे
1 min readग्रेटर नोएडा, 24 अक्टूबर।
मिठाइयां बांटकर झुग्गियों में भी दीवाली पर खुशियों के दिये जलाए, जहां एक और संपन्न परिवार हजारों हजारों रुपये महंगे उपहारों में खर्च करके दिवाली मनाते हैं वही “विद्या के भरोसे ट्रस्ट” द्वारा दीवाली के शुभ अवसर पर झुग्गियों में 200-250 बच्चों और परिवारों को मिठाइयां, बिस्किट और चॉकलेट बांटकर दीवाली का पर्व मनाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष हरीश जुगरान ने कहा छोटे-छोटे प्रयासों से भी निम्नवर्ग दिवाली के अवसर पर खुशी के दीए जला सकता है, संस्था के सदस्य संतोष खंडूरी, रोहित नौटियाल, रतनलाल जी तथा पटवाल जी ने दीवाली पर अपना अमूल्य समय इन झुग्गी झोपड़ी के बच्चों और उनके परिवार को दिया, संतोष खण्डूरी में कहा कि संस्था द्वारा विद्याकेन्द्र भी चलाये जाते है जिनको अब विस्तृत किया जाएगा।
7,740 total views, 4 views today