नोएडा खबर

खबर सच के साथ

दुबई में नोएडा विधायक पंकज सिंह ने किया मोदी 2.0 बुक लांच

1 min read

नोएडा, 6 नवम्बर।

नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह ने मोदी 2.0 बुक का दुबई चैप्टर का अनावरण किया। इस बुक लॉंच में उनके साथ श्री राजीव चंद्रशेखर मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट IT & Skill Development भी रहे। इस कार्यक्रम को NID फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में श्री पंकज सिंह ने कहा हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गये टैक्स रिफॉर्म्स, स्ट्रक्चर्ड रिफॉर्म्स द्वारा आज भारत विश्व की 5th लार्जेस्ट इकॉनमी हो गया है। जहां बहुत सी एजेंसी मानती थी कि हमारा देश बहुत पिछड़ा हुआ था और डेवलपिंग से भी नीचे वाली श्रेणी में मानते थे आज उन्हीं एजेंसियों ने मोदी जी को वर्ल्ड का सबसे बड़ा लीडर और देश को सबसे तेज आगे बढ़ने वाले देशों में रखा है।
कार्यक्रम में HH Sheikh Mohammed Bin Juma Al Maktoum चेयरमैन एमबीएम ग्रुप, डॉ अमन पूरी डॉ एसपी सिंह ओबरॉय और NID के फ़ाउंडर्स भी रहे।

इसके साथ ही नोएडा विधायक दुबई में दिवाली मिलन समारोह में भी शामिल हुए जिसको आईपीएफ़, इण्डियन पीपल फ़ॉर्म, उत्तर प्रदेश कौंसिल द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी को धन्यवाद दिया जिनके द्वारा आज भारत में अयोध्या में पूरे धूम धाम से दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है साथ ही गिनीज़ बुक रिकॉर्ड में सबसे ज़ायदा दीपक भी जलाने का रिकॉर्ड बनाया ।

कार्यक्रम को आईपीएफ़ के अध्यक्ष जितेंद्र वैद्य, राजीव रंजन सिंग, राम गौतम आदि लोगो द्वारा आयोजित किया गया।

 122,800 total views,  6 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.