नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में ग्रामीणों को मिले बराबरी के अधिकार, नोवरा ने पुलिस कमिश्नर के सामने उठाई मांग

1 min read

नोएडा, 8 दिसम्बर।

आज यहाँ नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल गौतम बुध नगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह से मिला ,सर्वप्रथम उन्हें पुष्पगुच्छ और संस्था के संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर द्वारा लिखित पुस्तक भेंट कर शहर में स्वागत किया ।

ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं एवं समाधान बताते हुए अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत प्रणाली के समाप्त होने के कारण कम्युनिटी पोलिसिंग अर्थात जनता पुलिस के बीच में सामंजस्य बिठाने हेतु एक प्रक्रिया निर्मित करनी होगी जिससे तय हो सके की समाज के किन लोगों की मदद लेकर जिले की व्यवस्था को सुधारा जा सकता है।

ग्रामीणों को नहीं मिलते बराबर के अधिकार
नॉएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रामीणों के साथ भेदभाव की नीति रही है , नोवरा जैसी संस्थाओं की लड़ाई के कारण चीज़ें कुछ हद तक बदली हैं , कमिश्नरी को भी इससे सीखना होगा। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल कमिश्नरी द्वारा पूरी जांच पड़ताल के बाद तैयार किया जा सकता है जो पुलिस को आम जनता की समस्याओं और सुझावों से अवगत कराये , ग्रामीणों को बड़े अधिकारीयों से मिलना सुगम बनाना आवश्यक है जिससे सामाजिक समस्याओं का निस्तारण बिना कोर्ट कचेहरी जाए हो सके।

ग्रामीणों के लिए कमिश्नरी की नीति भी है त्रुटिपूर्ण
कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों में कम्युनिटी पोलिसिंग का इस्तेमाल किया गया लेकिन वैक्सीन बनते ही व्यवस्था लगभग समाप्त हो गई , न ही ग्रामीणों का कोई डेटाबेस कमिश्नरी के पास उपलब्ध है , प्राधिकरण के कार्यक्रमों में न ही ग्रामीण मार्केटों जैसे भंगेल , अट्टा , बरोला आदि के प्रतिनिधियों को बुलाया जाता है न ही महिला सशक्तिकरण , ट्रैफिक आदि सम्बन्धी मीटिंगों में , जबकि शहरी ट्रेडर , इंडस्ट्रियलिस्ट एवं निवासियों को विशेष निमंत्रण दिया जाता है , गाँवों में पूर्व प्रधान , समितियां आरडब्लूए आदि स्थापित हैं जिन्हे इनकी जानकारी तक नहीं होती , जिससे इन क्षेत्रों में समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं , उदाहरण के तौर पर कमिश्नरी से एक किलोमीटर की दूरी पर बनी भंगेल मार्किट में पुलिस की देखरेख में ही अतिक्रमण हो रहा है।

नॉएडा पुलिस आपके द्वार सेक्टरों तक सीमित
नॉएडा पुलिस का पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों से अछूता है , जबकि नॉएडा के सेक्टरों में लगातार समस्याओं को सुना जा रहा है और पुलिस निवासियों के बीच सामंजस्य स्थापित हो रहा है। यदा कदा ही नॉएडा पुलिस के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ हुए हैं या उनसे उनकी राय जानकार निर्णय लिए गए हैं , यह बदलना होगा।

 1,491 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.