नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम में सर्फाबाद पहुंची अफसरों की टीम, ग्रामीणों ने बताई समस्याएं
1 min readनोएडा के अधिकारी पहुंचे सर्फाबाद, विकास कार्य कराने का दिया भरोसा
नोएडा, 3 अगस्त। नोएडा प्राधिकरण ने हर मंगलवार और गुरुवार को होने वाले ‘नोएडा आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत सर्फाबाद से की। पहले दिन नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों की टीम ने गांव सर्फाबाद का निरीक्षण किया। इस दौरान गांववासियों की समस्याओं के समाधान को 5 दिन में अनुरक्षण कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
यह निरीक्षण सीजीएम की देखरेख में किया गया, इस दौरान महाप्रबंधक( सिविल/जल/उद्यान), सर्फाबाद गाँव के तहसीलदार, खण्ड के वरिष्ठ प्रबन्धक(विद्युत/याँत्रिक), उप निदेशक (उद्यान), परियोजना अभियन्ता (जनस्वास्थ्य) के साथ गांववासी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारीयों ने बताया कि, ‘पिछले साल जल और बिजली से सम्बन्धित कुल 10.79 करोड़ रूपए के काम कराएं गये हैं, इस समय 1.09 करोड़ रूपए के 12 कार्य चल रहे है तथा 3 करोड़ रूपए के 7 कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि अब तक गांव सर्फाबाद में प्राधिकरण की ओर से 1,763 एल.ई.डी लाईटें लगाईं गयी है, जिसपर गांववासियों की ओर से और लाईट लगाने की मांग की गई। गांववासियों ने कुल 36 नई मांग प्राधिकरण के अधिकरियो के सामने रखीं। जिसमें पेयजल की नई लाइन/पानी सप्लाई/सीवर से संबंधित 14, सिविल से संबंधित 8, जनस्वास्थ्य की 3, उद्यान की 3, विद्युत/याँत्रिक की 7, भूलेख/नियोजन की 1शामिल मांग थी। अधिकारियों की ओर से निर्देश दिए गये कि कारवाई का विवरण अगले सप्ताह तक, होनेवाली समीक्षा बैठक में प्रस्तुत किया जाये। नयी मांगों के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि सभी सम्बंधित विभाग प्रस्ताव पर डेडलाइन प्रस्तुत कर 10 दिन में स्वीकृत कराएं।
1,728 total views, 2 views today