नोएडा में 25 जगह पर हॉट स्पॉट कैमरे, एक लाख 51 हजार वाहनों का कर चुके हैं चालान
1 min readनोएडा, 22 दिसम्बर।
मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा सैक्टर-94 में स्थित ISTMS Command Control Centre, Sec-94 में गुरुवार को सड़क सुरक्षा एवं प्रबंधन के जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें श्री एस०पी० सिंह, उप महाप्रबन्धक (नौएडा ट्रैफिक सैल). श्री गणेश साहा, पुलिस उपायुक्त (यातायात) एवं अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों / छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं प्रबन्धन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। ISTMS परियोजना के अंतर्गत चौराहों पर लगाये गये कैमरों से स्वतः चालान जारी करने की प्रक्रिया एवं किसी भी आपातकालीन स्थिति में Emergency Call Box System (ECBS) के प्रयोग करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। नौएडा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरों से कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में स्थित Video Wall से की जा रही निगरानी के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई। स्कूली छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी सभी सूचनाओं का उत्साह पूर्वक रूची दिखाई गई।
उप महाप्रबन्धक (नौएडा ट्रैफिक सैल) की अध्यक्षता में ISTMS परियोजना, हॉट स्पॉट पर लगाये जाने वाले कैमरों की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। इस बैठक में उप महाप्रबन्धक (वि0/ यॉ०), प्रबन्धक (वि0/ यॉ0 – 3 ) अवर अभियन्ता, कार्यदायी संस्था M/s EFKON India Pvt. Ltd. के प्रतिनिधि, DIMTS के प्रतिनिधि उपस्थिति थे। बैठक में ISTMS परियोजना में लगाये गये कैमरों से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर निर्गत किये जा रहे चालानों की संख्या के बारे में चर्चा की गई, जिसमें M/s EFKON India Pvt. Ltd. के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 1.52 लाख (एक लाख बावन हजार) चालान अब तक निर्गत किये जा चुके है। सभी चौराहों पर कैमरों द्वारा निगरानी की जा रही है। 25 हॉट स्पॉट स्थानों पर लगाये कैमरों से कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर लाईव निगरानी की जा रही है। उप महाप्रबन्धक (नौएडा ट्रैफिक सैल) द्वारा निर्देशित किया गया कि शीत काल में कोहरे की अधिकता के कारण नौएडा एवं ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की स्पीड लिमिट 75.00 कि०मी० प्रति घण्टा एवं अन्य मुख्य मार्गों पर 60.00 कि०मी० प्रति घण्टा की स्पीड निर्धारित की गई हैं। इसके व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सभी डिसप्ले बोर्ड (VMD) सूचना प्रदर्शित करने एवं Public Announcement System (PAS) द्वारा उदघोषणा कर वाहन चालकों को जागरूक करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
4,504 total views, 2 views today