त्यौहारों पर सुरक्षा को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस अफसरों ने बुलाई बैठक
1 min read
नोएडा, 4 अगस्त
पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार आगामी त्यौहार व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत डीसीपी ग्रेटर नोएडा/क्राइम अभिषेक व एडीसीपी विशाल पांडे द्वारा नॉलेज पार्क स्थित डीसीपी कार्यालय पर ग्रेटर नोएडा जोन के एसीपी-1, एसीपी-3 व समस्त थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में डीसीपी ग्रेटर नोएडा/क्राइम सभी आगामी त्यौहार के दृष्टिगत ग्रेटर नोएडा जोन के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, गश्त बढ़ाने व असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उनके द्वारा पुलिसकर्मियों को नागरिकों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी निर्देशित किया गया। उनके द्वारा कहा गया की यदि किसी असमाजिक तत्व द्वारा कोई घटना कारित करने का प्रयास किया जाता है तो तत्काल पुलिस द्वारा उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाए।
1,481 total views, 4 views today