यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखण्ड योजना के असफल आवेदकों को 2 जनवरी, 23 तक रिफंड के निर्देश
1 min readग्रेटर नोएडा, 30 दिसम्बर।
यमुना विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में असफल आवेदकों को 2 जनवरी 2023 तक रिफंड का पैसा मिलने लगेगा। यह जानकारी यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने noidakhabar.com से बातचीत करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि आवास योजना के 477 सफल आवेदकों के अलावा अन्य आवेदनों के साथ आई रकम को उन आवेदकों के खातों में रिफंड करने की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने के लिए कहा गया है साथ ही है कहा गया है कि बाकी लगभग 65000 आवेदकों को रिफंड करने के लिए दो जनवरी 2023 तक उनके खाते में भेजने की समय सीमा तय की गई है।
1,389 total views, 4 views today