नोएडा आपके द्वार में सोहरखा गांव पहुंचे प्राधिकरण के अधिकारी, गांव में मांगा लड़के और लड़कियों के इंटर कॉलेज
1 min readनोएडा, 5आगस्त।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा शुरू किया गया नोएडा आपके द्वार में प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को अधिकारियों की टीम सोहरखा गांव में पहुंची और गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान सोहरखा गांव के ग्रामीणों ने गौशाला के सामने इंटर कालेज और एक राजकीय बालिका इंटर कालेज बनाने की मांग रखी। इस पर अधिकारियों ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
नोएडा आपके द्वार में पहली कड़ी में अधिकारी तीन दिन पहले सर्फाबाद गांव पहुंचे थे। उसी कड़ी में सोहरखा गांव में निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि गांव में 3 करोड़,93 लाख रूपये के 8 कार्य चल रहे हैं। यहां 542 एलईडी लाइट लगी हुई हैं। कई गलियां सीसी पेवमेंट से तैयार की गई हैं। कई जगह पर सीवर लाइन डालने व पीने के पानी की लाइन का भी कार्य चल रहा है। इस दौरान जल व सीवर की 23, सिविल निर्माण की 7, ईएंड एम की 4, जनस्वास्थ्य की 4, हार्टिकल्चर की दो, नियोजन की 6 और भूलेख विभाग की 4 मांगे रखी गई। किसानों ने पांच प्रतिशत जमीन के साथ ही गांव के 44 किसानों को 22 हजार रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से प्रतिकर देने की मांग की। सोहरखा गांव के किसानों ने बांध के पार अपने खेतों में जाने के लिए बेहतर रास्ते बनाने की मांग की। गांव में एक पार्क और तालाब के सौंदर्यकरण की मांग भी उठाई गई। सभी समस्याओं व मांगों पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। इस दौरान जनस्वास्थ्य, प्लानिंग, सिविल, जल-सीवर, भूलेखा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
1,380 total views, 2 views today