कांग्रेस नोएडा में 9 अगस्त को पदयात्रा निकालेगी
1 min read
नोएडा, 5 अगस्त।
महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा द्वारा एक आवश्यक बैठक सैक्टर 10 स्थित पार्टी कार्यालय पर ब्रहस्पतिवार को आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता गौतमबुद्धनगर के प्रभारी सुनील बिशनोई द्वारा की गयी। शहर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने बैठक में पदाधिकारियों को बताया कि आगामी 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के अवसर पर एक पद यात्रा का आयोजन महानगर काँग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा। इस यात्रा के जरिये आम जनता से जुड़ा जाएगा तथा पोस्टर एवं बैनर के द्वारा भाजपा की जन विरोधी नीतियों एवं महिलाओं पर बढ़ रही बलात्कार एवं हिंसा की घटनाओं को बताया जाएगा। यह पद यात्रा अट्टा बाजार से नया बास तक निकाली जाएगी। प्रभारी सुनील बिशनोई ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को ज्यादा से संख्या में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। महानगर काँग्रेस कमेटी द्वारा सेवादल एवं ओबीसी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्ष अनुपम ओबेरॉय एवं अमित यादव का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष अनुपम ओबेरॉय एवं अमित यादव ने काँग्रेस सरकार द्वारा किये गए जन हितैसी कार्यों एवं विचारों को जन जन पहुंचाने का आव्हान किया। आज की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों में एआईसीसी दिनेश अवाना, ओबीसी महासचिव फिरे सिंह नागर, कोषाध्यक्ष संजय तनेजा, किसान काँग्रेस जिला अध्यक्ष गौतम अवाना, ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार तंवर, प्रवक्ता पवन शर्मा, पीसीसी प्रमोद शर्मा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजकुमार मोनू, उपाध्यक्ष डॉ सीमा, महासचिव रामकुमार शर्मा, सचिव हरेन्द्र शर्मा, एस एस सिसोदिया, रिजवान चौधरी, सचिव बीरो देवी, नरेंद्र भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष रणबीर भाटी, जावेद खान, नौशाद, अशरफ सहित दर्जनों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
3,170 total views, 2 views today