गौतमबुद्धनगर जिले की तीनों तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आज
1 min read
तीनों तहसीलों में आज आयोजित होगा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस
-जिला अधिकारी सुहास एल वाई सदर तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए सुनेंगे जनता की समस्याएं
-अन्य तहसीलों में अपर जिला अधिकारियों की उपस्थिति में तहसील दिवस का होगा आयोजन
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता की समस्याओं के निराकरण को लेकर निरंतर स्तर पर गंभीरता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होने जा रहा है। जिलाधिकारी सुहास एल वाई सदर तहसील में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को सुनेंगे तथा मौके पर उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से उनका निराकरण कराने का प्रयास सुनिश्चित किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य 2 तहसीलों में अपर जिला अधिकारियों की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। जनपद के नागरिक अपनी समस्याओं के निराकरण के संबंध में अपनी अपनी तहसील में उपस्थित होकर सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।
1,201 total views, 2 views today