नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा में किसान संगठनों ने किया प्राधिकरण पर प्रदर्शन, सीईओ के आश्वासन पर धरना खत्म

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 7 फरवरी।

किसान सभा सहित अन्य सभी संगठनों द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर दिए धरने के दौरान सीईओ रितु माहेश्वरी ने किसानों को भरोसा दिया है कि लंबित आबादी प्रकरण, आबादी शिफ्टिंग के प्रकरण, निस्तारित आबादी प्रकरणों के संदर्भ में जारी धारा 10 के नोटिस वापस लिए जाएंगे एवं तोड़फोड़ की कार्रवाई उक्त सभी प्रकार के प्रकरणों के निस्तारण तक रोकी जाएगी, लंबित आबादी प्रकरणों की सुनवाई तुरंत शुरू की जाएगी, अतिरिक्त मुआवजा वितरण के लिए तुरंत रिलीज कर दिया जाएगा, 6% के प्लाटों में ऊंचाई 15 मीटर की जाएगी, रोजगार एवं 10% प्लॉट एवं ज्ञापन में उल्लेखित सभी प्रकरणों पर परीक्षण कर आगे बातचीत करते हुए निस्तारण किया जाएगा।

मंगलवार की सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में ऑल इंडिया किसान सभा किसान यूनियन अंबावता किसान यूनियन भानु जय जवान जय किसान मोर्चा सीटू समाजवादी पार्टी आजाद समाज पार्टी एवं 39 गांवों के पीड़ित किसान प्राधिकरण पर बैरिकेड तोड़ते हुए जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्राधिकरण गेट को बंद कर दिया एवं वहां पर पशुओं को बांध दिया। प्रदर्शन के दौरान प्राधिकरण द्वारा बातचीत का प्रस्ताव रखा गया बातचीत में सभी पीड़ित गांवों से एक एक व्यक्ति को शामिल करते हुए एवं संगठनों के दो दो सदस्यों को शामिल करते हुए 60 सदस्य प्रतिनिधि मंडल नए प्राधिकरण के अधिकारी रितु माहेश्वरी एवं अन्य से विस्तार के साथ 2 घंटे बातचीत की बातचीत के नतीजे ऊपर उल्लिखित कर दिए गए हैं। किसानों ने आज के धरने की समाप्ति की घोषणा करते हुए अगले सप्ताह मीटिंग बुलाकर आंदोलन चलाने के बारे में निर्णय किया जाएगा। आंदोलन में किसान यूनियन अंबावता से बृजेश भाटी राष्ट्रीय प्रवक्ता लोकेश भाटी विकास प्रधान प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण नगर प्रदेश महासचिव आलोक नगर मीडिया प्रभारी, ऑल इंडिया किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नगर, अध्यक्ष नरेंद्र भाटी, बिजेंद्र नागर, उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार सचिव अजय पाल विनोद प्रधान बिजेंद्र नागर अजय पाल प्रधान महेंद्र सिंह धर्म सिंह नेताजी, जय जवान जय किसान मोर्चा से राजवीर मास्टर जी सुनील फौजी, आजाद समाज पार्टी से रविंद्र भाटी अवध सिंह, समाजवादी पार्टी से जल्दी नंबरदार राजकुमार भाटी अजय एडवोकेट, सीटू से गंगेश्वर तक शर्मा पुष्पेंद्र त्यागी, समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष इंदर प्रधान सुशील नागर कचड़ा प्रधान, जोगिंदर प्रधान सिरसा पप्पू प्रधान मायेचा बेरोजगार सभा से राजेंद्र प्रधान विजयपाल भाटी अजय पाल प्रधान, घोड़ी से तेजपाल प्रधान, सैनी से जगदीश नागर, सुखबीर खलीफा जी मनविंदर भाटी जी, सत्येंद्र शर्मा जी, प्रवीण चौहान, उपस्थित रहे।

 5,401 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.